Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म में ‘बॉक्सर’ फरहान के साथ रोमांस करेंगी श्रद्धा कपूर !

मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म में ‘बॉक्सर’ फरहान के साथ रोमांस करेंगी श्रद्धा कपूर !

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर अब जल्द ही एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबूसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फरहान के अपोजिट लीड रोल में नजर आ सकती हैं.

Shraddha Kapoor, Farhan Akhtar, Mohit Suri, Boxer, Bollywood Couple, Bollywood News, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 06:52:45 IST
मुंबई: बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर अब जल्द ही एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबूसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फरहान के अपोजिट लीड रोल में नजर आ सकती हैं.
 
दरअसल श्रद्धा ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें वो मोहित सूरी की बेटी और पेट के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि 4 डॉग्स और 1 बेबी. मोहित सूरी स्कॉयड. 
 
श्रद्धा के इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी आने वाली फिल्म में फरहान के अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी. जैसा कि फरहान और श्रद्धा आए दिन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं तो यह बात सच भी हो सकती है.
 
Inkhabar
 
इस फिल्म की कहानी बॉक्सिंग के साथ बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित होगी. इस फिल्म के जरिए फरहान और मोहित एक दूसरे के साथ पहली बार काम करेंगे. फरहान अख्तर ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है और रोल में ढलने के लिए वह आजकल जी तोड़ कोशिश कर रहे है. बतां दे कि फिल्म की स्क्रिप्ट फरहान को काफी पसंद भी आई है.  
 
बता दें कि इससे पहले भी श्रद्धा और फरहान साल 2016 में आई फिल्म रॉक ऑन 2 में एक दूसरे के नजर आ चुके हैं.  इसी फिल्म से दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. हालांकि कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की. 

Tags