Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pulwama Terror Attack: अमिताभ बच्चन हर शहीद के परिवार वालों को करेंगे 5-5 लाख रुपए की मदद !

Pulwama Terror Attack: अमिताभ बच्चन हर शहीद के परिवार वालों को करेंगे 5-5 लाख रुपए की मदद !

Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अमिताभ बच्चन 5 लाख रुपये डोनेट करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वह इस प्रकिया की जानकारी जुटा रहे हैं कि वह जो पैसे डोनेट करेंगे वह कैसे शहीदों के परिवार वालों तक पुहंचाई जा सके.

Pulwama terror attack Amitabh Bachchan
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2019 16:27:42 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अमिताभ बच्चन पुलवामा में मारे गए हर शहीद के परिवार वालों को 5 – 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने जा रहे हैं. यानी कुल मिलाकर अमिताभ बच्चन 2 करोड़ 45 लाख की राशी डोनेट करेंगे. जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन सरकारी सूत्रों से ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके द्वारा दी जा रही मदद की राशीकिस तरह से जवानों की परिवार वालों तर पहुंचाई जा सकती है. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन 44 जवानों की फैमली की आर्थिक तौर पर मदद कर चुके हैं. पिछली बार उन्होंने कम से कम सवा दो रुपये की आर्थिक मदद की थी.

पुलवामा अटैक के बाद से देश में गम का माहौल है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड में भी शहीदों को लेकर शोक की लहर है. यही नहीं देश में इस अटैक का विरोध भी हो रहा है. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर शिकंजा कसने का आश्वासन देश की जनता को दिया है. यही नहीं इस आतंकी हमले के बाद से देख के कोने कोने में शहीदों के आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना की जा रही है. इस अटैक के बाद से देश में बयानबाजी भी अपने चरम पर है. बता दें अमिताभ बच्चन शहीदों के अलावा किसानों की आर्थिक तौर पर मदद कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म बदला में नजर आएंगे जिसका हाल ही में दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ ता. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जहां वकील की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं उनके साथ तापसी पन्नू का भी जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा. अमिताभ बच्चन बदला के अलावा फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में मौनी रॉय भी नजर आएंगी.

Deepika Padukone Mother Ujjala Padukone Photo: मां उज्जला पादुकोण के साथ सैलून के बाहर दीपिका पादुकोण का दिखा सेक्सी अंदाज, देखें फोटो-वीडियो

Irrfan Khan not doing Hindi Medium: हिन्दी मीडियम सीक्वल में नजर नहीं आएंगे इरफान खान !

Tags