Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 25 जून को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप से होगी ऐतिहासिक मुलाकात

25 जून को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप से होगी ऐतिहासिक मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात 26 जून को वाशिंगटन डीसी में होगी. दोनों नेताओं की यह अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान मेडिसन स्कवेयर गार्डन की तरह ह्यूल्टन में इवेंट कर सकते हैं

Narendra Modi, Donald Trump, PM Modi America Tour, India-US Relations, America, Washington DC, India, China, Trump Administration, United Nation, Barack Obama, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 14:31:37 IST
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात 26 जून को वाशिंगटन डीसी में होगी. दोनों नेताओं की यह अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान मेडिसन स्कवेयर गार्डन की तरह ह्यूल्टन में इवेंट कर सकते हैं, जहां वह भारतीय लोगों के बीच होंगे.
 
 
पीएम मोदी और ट्रंप की अब तक तीन बार फोन पर बातचीत हो चुकी है. पिछले हफ्ते ही अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टी की थी कि पीएम मोदी जून के आखिर तक वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं. ट्रंप के साथ पीएम की बातचीत में दोनों देशों के आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की बारे में चर्चा होगी. रिपोर्ट से के अनुसार पीएम मोदी ट्रंप के सामने H-1बी वीजा के बारे में बातचीत हो सकती है.
 
बता दें कि H-1बी वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन ने काफी सख्ती बना रखी है. भारत ने इस पर चिंता जाहिर की थी. दोनों की मुलाकात में एनएसजी में भारत की एंट्री, आतंकवाद, व्यापार, चीन के बढ़ते प्रभाव, फॉसिल फ्यूल जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. सूत्रों ने अनुसार दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच मुलाकात में पाकिस्तान से जारी आतंकवाद का एजेंडा में प्रभावी रहेगा. 
 
 
बता दें कि ओबामा प्रशासन के दौरान प्रधानमंत्री की बराक ओबामा से आठ बार मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने वाशिंगटन का तीन बार दौरा किया था, जबकि साल 2015 में ओबामा की ऐतिहासिक भारत यात्रा हुई थी, जिसमें वह गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे. 

Tags