Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • विजय माल्या ने रिपोर्टरों से कहा- लाखों पौंड कमाने के सपने देखते रहो

विजय माल्या ने रिपोर्टरों से कहा- लाखों पौंड कमाने के सपने देखते रहो

बैंकों का 9 हजार करोड़ का लोन लेकर लंदन भागे विजय माल्या को इन दिनों काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से भारतीय मीडिया और काफी सारे प्रशंसक इन दिनों लंदन में हैं.

Vijay Mallya, Kingfisher Airlines, UK Court, Champions Trophy, UK police, Bank Loan, Defaulter Mallya
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2017 13:54:23 IST
लंदन: बैंकों का 9 हजार करोड़ का लोन लेकर लंदन भागे विजय माल्या को इन दिनों काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से भारतीय मीडिया और काफी सारे प्रशंसक इन दिनों लंदन में हैं.
 
ऐसे में माल्या जहां भी जाते हैं वहां उन्हें मीडिया घेर लेती है. ऐसा ही कुछ आज कोर्ट के बाहर हुआ जहां मीडिया ने माल्या से सवाल पूछे जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास अपनी बेगुनाही के सारे सबूत हैं.
कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद माल्या जब फिर वापस बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें फिर घेर लिया जिसपर उन्होंने रिपोर्टरों को ही सलाह दे डाली की लाखों पौंड कमाने का सपना देखते रहो. जब पत्रकारों ने उनसे लोन और भारत वापसी के बारे में सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि वो उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे. 
 
 
माल्या के वकील ने कोर्ट से निवेदन किया है कि अगली तारीख के दौरान कोर्ट उन्हें मानव श्रृंखला मुहैया कराए ताकि मीडियो को दूर रखा जा सके. 
 
गौरतलब है कि माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ रूपये वापस ना लौटाने का आरोप है और भारत सरकार ने उनके भारत प्रत्यार्पण के लिए याचिका दायक की है. 

Tags