Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा रामदेव बोले- चाहता तो अपनी पार्टी बनाकर 100 सांसद लोकसभा पहुंचा देता

बाबा रामदेव बोले- चाहता तो अपनी पार्टी बनाकर 100 सांसद लोकसभा पहुंचा देता

राजनीति में आने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के बारे में कई तरह की अटकलबाजियां की जाती हैं. मगर बाबा रामदेव ने सभी अटकलबाजियों पर खुद विराम लगा दिया है. लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो राजनीति में कभी नहीं आएंगे और वो योग गुरु बन कर ही खुश हैं.

Baba Ramdev, Swami Ramdev, Yoga Guru Baba Ramdev, MP, Rahul Gandhi, Yoga, Politics, Rajyog, Baba Ramdev Advised Rahul Gandhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2017 16:58:27 IST

नई दिल्ली : राजनीति में आने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के बारे में कई तरह की अटकलबाजियां की जाती हैं. मगर बाबा रामदेव ने सभी अटकलबाजियों पर खुद विराम लगा दिया है. लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो राजनीति में कभी नहीं आएंगे और वो योग गुरु बन कर ही खुश हैं. 

इंडिया न्यूज के योग साधना कार्यक्रम में एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के साथ बातचीत में राजनीति में आने के सवालों का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अगर मैं चाहता तो अपनी पार्टी बनाकर 100 से अधिक सांसद सदन में भेज देता. मगर मैं यहां सिर्फ योग करने आया हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक पद पाने की कोई इच्छा नहीं है. 
 
 
कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति का उम्मीदवार एनडीए और यूपीए दोनों मिलकर चुनें तो बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नोटबंदी कर पीएम मोदी ने साहसिक कदम उठाया है. 
 
 
गौरतलब है कि इसी कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने राहुल गांधी को भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर योग करेंगे तो उनका भी राजयोग सही हो जाएगा. बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस है.
 
यहां देखें पूरा शो- 

Tags