Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indians Consume Alcohol: भारत में 16 करोड़ हैं शराब के शौकीन, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत ये राज्य सबसे आगे

Indians Consume Alcohol: भारत में 16 करोड़ हैं शराब के शौकीन, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत ये राज्य सबसे आगे

Indians Consume Alcohol: हाल ही में हुए सर्वे में खुलासा हुआ कि भारत में 10 साल से लेकर 75 साल की उम्र के करीब 16 करोड़ लोग नशे के लिए शराब का सेवन करते हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एम्स के साथ मिलकर यह सर्वे किया है. सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में शराब की सबसे ज्यादा खपत की जाती है.

Indians Consume Alcohol: over 16 crore Indians consume alcohol in india Chhattisgarh, Punjab, Arunachal Pradesh Goa highest prevalence of liquor use
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2019 17:29:29 IST

नई दिेल्ली. शराब बेशक सेहत के लिए खराब हो लेकिन भारत में इसकी खपत जमकर की जा रही है. एक नए सर्वे के अनुसार, हमारे देश में 10 साल से लेकर 75 साल की उम्र के करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. चौंकाने वाली बात है कि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में सबसे अधिक शराब की खपत है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के साथ मिलकर ‘प्रिवेंशन एंड एक्सटेंट ऑफ सब्सटेंस यूज इन इंडिया’ शीर्षक के साथ इस सर्वे को आयोजित किया है.

गौरतलब है कि यह सर्वे देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है. सर्वे में 186 जिलों के 2 लाख 111 घरों पर यह सर्वे किया गया और इस दौरान 4 लाख 73 हजार 569 लोगों से इस बारे में बातचीत की गई. सर्वे में खुलासा हुआ कि देश की कुल 14.6 प्रतिशत आबादी शराब या एल्कोहल का सेवन करती है.

वहीं सर्वे में पाया गया कि एल्कोहल के बाद देश में नशे के लिए गांजा, चरस या दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है. बीते 1 साल में लगभग 3 करोड़ लोग गांजा का इस्तेमाल नशे के रूप में करते पाए गए. वहीं देश के करीब 1.14 फीसदी लोग नशे के लिए हेरोइन और अफ़ीम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं करीब 1.8 फीसद यानी 1.18 करोड़ लोग नशे के लिए दर्द हटाने वाली औषधि लेते हैं.

Vijay Mallya on Narendra Modi: ट्विटर पर छलका विजय माल्या का दर्द, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी बैंकों से मुझसे पैसे लेने को क्यों नहीं कहते

How Much ML Beer Whisky Wine 30 MG Drink Drive: शराब, वाइन तो छूना नहीं, आधी बोतल से ज्यादा बीयर पी तो ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेगी2018/

Tags