Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शराब में डुबोकर किसी को बिस्किट खाते देखा है, अगर नहीं तो ये वायरल वीडियो देखें

शराब में डुबोकर किसी को बिस्किट खाते देखा है, अगर नहीं तो ये वायरल वीडियो देखें

सोशल मीडिया सच में कमाल की चीज है. कभी-कभी सोचता हूं कि अगर सोशल मीडिया न होता तो फिर लोगों के छुपे टैलेंट कहां से देखने को मिलते. क्या आपने कभी शराब में बिस्कूट को डुबोकर खाया है? ये सुनकर आप मुझे सच में पागल समझेंगे. मगर यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा नहीं समझेंगे.

old man eat Biscut, Biscut dipped in wine, Viral Video, Social Media, Youtube, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 14:36:12 IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया सच में कमाल की चीज है. कभी-कभी सोचता हूं कि अगर सोशल मीडिया न होता तो फिर लोगों के छुपे टैलेंट कहां से देखने को मिलते. क्या आपने कभी शराब में बिस्कूट को डुबोकर खाया है? ये सुनकर आप मुझे सच में पागल समझेंगे. मगर यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा नहीं समझेंगे.

दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबाने लगेंगे. आपने आमतौर पर लोगों को चाय या दूध में डुबोकर बिस्किट खाते देखा होगा, मगर इस वीडियो में ये बुजुर्ग शराब में डूबोकर बिस्किट खाता नजर आ रहा है. 
 
इस अजीब कारनामे की वजह से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो देखने पर साफ पता चलता है कि बुजुर्ग किसी ढाबे या ठेके पर बैठकर शराब के साथ बिस्किट के मजे ले रहा है. वीडियो में आप शराब की बोतल और ग्लास दोनों देख सकते हैं. 
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर इको एसके ने अपलोड किया है. हालांकि, इस वीडियो पर अभी भी लोग संदेह जता रहे हैं. सच में गिलास में शराब है या फिर रंगीन पानी ये बताना मुश्किल हो रहा है.
 
आप भी देखें ये वीडियो- 

Tags