Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp Status Update New Feature: व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में अब लगेगा फिल्टर, जानें क्या है माजरा

Whatsapp Status Update New Feature: व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में अब लगेगा फिल्टर, जानें क्या है माजरा

Whatsapp Status Update New Feature: व्हाट्सएप मेसेजिंग एप के स्टेटस अपडेट फीचर में कंपनी नया फिल्टर ऑप्शन देने वाली है. इसके जरिए व्हाट्सएप यूजर्स अपने चहेतों के स्टेटस अपडेट पहले देख सकेंगे.

whatsapp to bring filter option to sort status updates on users preference
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2019 19:12:49 IST

नई दिल्ली. ऑनलाइन मैसेजिंग एप व्हाट्सएप आने वाले दिनों में कई नए फीचर्स लाने वाला है जिससे यूजर्स को नया चैटिंग अनुभव मिलेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप में मौजूद स्टेटस अपडेट फीचर में यूजर्स को कुछ नया मिलने वाला है. आने वाले दिनों में व्हाट्सएप में स्टेटस अपडेट को आप अपनी इच्छानुसार सेट कर सकेंगे.

वर्तमान में व्हाट्सएप स्टेटस क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाई देता है. यानि कि जो स्टेटस पहले अपडेट होता है वो अंतिम में आता है और जो कुछ ही देर पहले अपडेट होता है वह ऊपर दिखाई देता है. व्हाट्सएप पर सैकड़ों कॉन्टेक्ट होने से यूजर्स को अपने चहेतों के स्टेटस अपडेट खोजने में दिक्कत आती है. अब कंपनी स्टेटस अपडेट में यूजर्स को फिल्टर ऑप्शन देने वाली है. यानि कि यूजर्स अपनी इच्छानुसार स्टेटस अपडेट को फिल्टर कर सकेंगे. जिन कॉन्टेक्ट्स का स्टेटस आपको पहले देखना होगा वह आपको ऊपर दिखाई देगा, भले ही वह कितने ही घंटे पहले अपडेट क्यों न किया गया हो.

इसके साथ ही व्हाट्सएप आने वाले दिनों में और भी कुछ नए फीचर्स लाने वाला है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चित ग्रुप इनविटेशन फीचर है. इसके जरिए ग्रुप एडमिन को किसी कॉन्टेक्ट को ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी अनुमति लेनी होगी.इसके अलावा कंपनी व्हाट्सएप के लेआउट डिजाइनिंग में भी कुछ नया लाने वाली है.
Twitter New Feature: ट्विटर पर नहीं कर पाएंगे गंदी भाषा का इस्तेमाल, जल्द आएगा नया फीचर
2019/02/15 WhatsApp Group Feature: जल्द ही व्हाट्सएप के अनचाहे ग्रुप से मिलेगी मुक्ति, आप चाहेंगे तभी कोई ग्रुप चैट में जोड़ पाएगा

Tags