Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • शिवसेना को फड़नवीस का करारा जवाब, BJP मध्यावधि चुनाव के लिए है तैयार

शिवसेना को फड़नवीस का करारा जवाब, BJP मध्यावधि चुनाव के लिए है तैयार

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना की ओर से बीजेपी को मध्यावधि चुनाव की धमकी देने के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है.

shivsena, BJP, Farmers debt issue, cm fadnavis, Mid term Elections, Forgive farmers debt, political news, Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 09:56:48 IST
मुंबई : महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना की ओर से बीजेपी को मध्यावधि चुनाव की धमकी देने के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है. 
 
उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होते हैं तो बीजेपी को ही बहुमत मिलेगा. बता दें कि राज्य में हुए किसान आंदोलन के वक्त शिवसेना ने कहा था कि यदि बीजेपी राज्य में मध्यावधि चुनाव से बचना चाहती है तो किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे.  
 
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी को मध्यावधि चुनाव की धमकी दी थी. संजय राउत की धमकी पर फड़नवीस ने कहा कि अगर कोई राज्य में सरकार को अस्थिर करने की धमकी दे रहा है तो बीजेपी भी मध्यावधि चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और बीजेपी को बहुमत जरूर मिलेगा.
 
बता दें कि महाराष्ट्र में किसानों ने कर्ज माफी को लेकर उग्र आंदोलन किया था जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अब बड़ा फैसला करते हुए किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी है. इसके लिए एक पैनल का गठन भी किया गया है, जो कर्जमाफी को लागू करेगा. साथ ही किसान आंदोलन के दौरान जो मामले किसानों के ऊपर दर्ज हुए हैं वो भी हट जाऐंगे. 

Tags