Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan film Karan Arjun: फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान नहीं थे राकेश रोशन की पहली पसंद !

Salman Khan film Karan Arjun: फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान नहीं थे राकेश रोशन की पहली पसंद !

Salman Khan film Karan Arjun: फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान डॉयरेक्टर राकेश रोशन की करण के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. फिल्म मेकर फिल्म करण अर्जुन में सलमान खान की जगह अजय देवगन को लेना चाहते थे. हलांकि पहले अजय देवगन फिल्म करने के लिए इच्छुक थे लेकिन बाद में कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने ये आइकॉनिक फिल्म नहीं की थी.

Salman Khan film Karan Arjun
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2019 13:56:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म करण अर्जुन हिन्दी सिनेमा के उन फिल्मों में से एक है जिसे कभी भारतीय दर्शक भुला ही नहीं सकते. 90 के दशक में आई इस फिल्म पर न जाने कितने जोक्स, कितने मिमी बने हैं. फिल्म के दोनों एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान भी न जाने कितने बार फिल्म के गानों पर स्टेज पर साथ पर परफॉर्मेंस करते दिखे हैं. अब आपको बता दें कि फिल्म में सलमान खान डॉयरेक्टर राकेश रोशन की करण के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. फिल्म मेकर फिल्म करण अर्जुन में सलमान खान की जगह अजय देवगन को लेना चाहते थे. हलांकि पहले अजय देवगन फिल्म करने के लिए इच्छुक थे लेकिन बाद में कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने ये आइकॉनिक फिल्म नहीं की थी.

फिल्म करण अर्जुन में अजय देवगन ने काम तो नहीं किया लेकिन फिर भी फिल्म से उनका एक नाता जुड़ ही गया. फिल्म में शाहरुख खान की अपोजिट काजोल थीं, जो बाद में अजय देवगन की पत्नी बनीं. करण अर्जुन के गाने जाती हूं मैं जो शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया था शायद ही 90वें का कोई भारतीय दर्कश कभी उस गाने भूला पाएगा.

फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वही अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म टोटल धमाल में. फिल्म् टोटल धमाल में पहली बार अजय देवगन की इंट्री हुई है. इस बार फिल्म मेकर्स फिल्म में ट्रीपल धमाल होने की बात कह रहे हैं. अजय देवगन को अपनी इस कॉमेडी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

Katrina Kaif On Relationship: सलमान खान ना रणबीर कपूर क्या कैटरीना कैफ ने नहीं किया किसी को डेट ?

Ranbir Kapoor Ajay Devgn Movie: लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रणबीर कपूर संग होंगे अजय देवगन, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Tags