बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने ये फोटो भारत फिल्म के सेट से शेयर की जिसमें उनका लुक देखने को मिला. इन लेटेस्ट फोटो में कैटरीना कैफ कर्ल बालों में साड़ी में नजर आ रही हैं. जो कि सेट पर बैठीं नजर आ रही हैं. बता दें कैटरीना कैफ भारत फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. दोनों एक बार फिर भारत फिल्म के जरिए अपने किस्मत अजमाने उतरे हैं.
इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ ने अपने लेटेस्ट और सेक्सी फोटो शेयर की. इन लेटेस्ट तस्वीर में वह भारत फिल्म की नायिका के तौर पर नजर आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कैटरीना कैफ भारत फिल्म में परणिता के रोल में नजर आएंगी जो सलमान खान की गर्लफ्रेंड होंगी. बताया जा रहा है कि भारत फिल्म साउथ कोरिया के Ode to My Father फिल्म से प्रेरित होगी. फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर व सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगी.
भारत फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं जो कि ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. बता दें भारत फिल्म से पहले कैटरीना कैफ शाहरुख खान के साथ जीरो फिल्म में नजर आईं. जीरो फिल्म फैंस को खुश करने में नाकामयाब रही. इससे पहले कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी बॉक्सऑफिस पर जम नहीं पाई. इन दो फिल्मों फ्लॉप होने की वजह से कैटरीना कैफ की चुनौती बढ़ गई है और उनके फैंस को भारत फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
https://www.instagram.com/p/BuDz322A2sp/
https://www.instagram.com/p/BtshEKeAovD/
https://www.instagram.com/p/Bta-8Rygzds/
https://www.instagram.com/p/BtYcfo6A513/
Katrina kaif Revelation: कैटरीना कैफ का भी है जल्द शादी का इरादा एक इंटरव्यू के दौरान दिया इशारा