Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले भारत ने रद्द किया अमेरिका से रक्षा सौदा

PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले भारत ने रद्द किया अमेरिका से रक्षा सौदा

भारत ने अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 16 हेलीकॉप्टर का सौदा रद्द कर दिया है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले रक्षा मंत्रालय ने ये सौदा रद्द किया है. नौसेना के लिए अमेरिका से साढ़े छह हजार करोड़ की हेलीकॉप्टर डील हुई थी लेकिन मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से रक्षा मंत्रालय ने ये सौदा रद्द कर दिया.

Defense Deal, India-US, scraps, 16 helicopters, Navy helicopter deal, Make in India, Modi US visit, Indian Navy, Narendra Modi, Donald Trump, ndia-US Relations, America, india
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 18:13:13 IST
नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 16 हेलीकॉप्टर का सौदा रद्द कर दिया है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले रक्षा मंत्रालय ने ये सौदा रद्द किया है. नौसेना के लिए अमेरिका से साढ़े छह हजार करोड़ की हेलीकॉप्टर डील हुई थी लेकिन मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से रक्षा मंत्रालय ने ये सौदा रद्द कर दिया. 
 
बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए अमेरिकी कंपनी सिकोर्स्की से 16 हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था. रक्षा मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर की कीमत को लेकर बात नहीं बनने के बाद यह फैसला लिया है. भारतीय नौसेना के लिए 16 हेलीकॉप्टर खरीदने की यह डील तत्कालीन यूपीए सरकार ने साल 2009 में की थी. 
 
 
मोदी सरकार पिछले दो साल से कंपनी से दाम में कटौती करने को कह रही थी. वहीं जल सीमा को और सुरक्षित करने के लिए अब नौसेना जंगी बेड़ों को 140 मल्टीरोल हेलीकॉप्टरों से लैस करेगी. इंडियन एयरफोर्स अब अपने बेड़े में स्वदेशी विमानों को शामिल करना चाहती है. इसके लिए एयरफोर्स अमेरिकन एफ-16 और स्विडिश साब ग्रिपेन फाइटर एयरक्राफ्ट का ट्रायल लेने वाली है.
 
 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात 26 जून को वाशिंगटन डीसी में होगी. दोनों नेताओं की यह अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. पीएम मोदी और ट्रंप की अब तक तीन बार फोन पर बातचीत हो चुकी है. पिछले हफ्ते ही अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टी की थी कि पीएम मोदी जून के आखिर तक वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं.

Tags