Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘हॉलीवुड रिपॉर्टर चार्ट’ में इस सुपरस्टार को पीछे कर बनी No 1

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘हॉलीवुड रिपॉर्टर चार्ट’ में इस सुपरस्टार को पीछे कर बनी No 1

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने जलवे बिखेर रही है. प्रियंका के स्टाइल का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर कोई दिवाना है और इस बात का सबूत है ये रिजल्ट.

priyanka  chopra, priyanka chopra hollywood, Priyanka Chopra baywatch, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 18:24:34 IST
न्यूयार्क: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने जलवे बिखेर रही है. प्रियंका के स्टाइल का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर कोई दिवाना है और इस बात का सबूत है ये रिजल्ट.
 
स्पॉटब्वॉय में छपी एक खबर के अनुसार, प्रियंका हॉलीवुड में पिछले हफ्ते नंबर दो पर थी लेकिन उन्होंने अपने को-स्टार ड्वेन जॉनसन को पछाड़ते हुए नंबर 1 पर जगह बना ली है. 
 
Inkhabar
 
ये आंकड़े इन हस्तियों के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और गूगल प्लस पर फॉलोअर्स को देखते हुए लिए गए हैं. इन आंकड़ों को सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी MVPindex ने मुहैया करवाया है. इस सूची में विन डीजेल नंबर 5 और बेवॉच स्टार जैक एफरॉन नंबर 9 पर हैं.
 
 Inkhabar
 
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न इंडिया में अपने फेवरेट जगह न्यूयार्क में है. बल्कि प्रियंका इन दिनों मुंबई की गर्मी से दूर ‘प्राग’ में छुट्टियां मना रही हैं.
 
 
इसके अलावा प्रियंका अपनी हॉलीवुड सीरीज ‘क्वांटिको’ के सीजन 3 में नजर आएंगी.प्रियंका साथ ही में हॉलीवुड फिल्म ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ में भी काम करने को तैयार हैं. हालांकि ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Tags