Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cobrapost Operation Karaoke Bollywood: कोबरापोस्ट का सनसनीखेज खुलासा, सनी लियोनी, राखी सावंत, जैकी श्रॉफ समेत 30 बॉलीवुड स्टार लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर प्रचार करने को तैयार

Cobrapost Operation Karaoke Bollywood: कोबरापोस्ट का सनसनीखेज खुलासा, सनी लियोनी, राखी सावंत, जैकी श्रॉफ समेत 30 बॉलीवुड स्टार लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर प्रचार करने को तैयार

Cobrapost Operation Karaoke Bollywood: कोबरापोस्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सनसनीखेज खुलासा किया है. कोबरापोस्ट के 'ऑपरेशन कराओके' में सामने आया है कि सनी लियोनी, जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, राखी सावंत, महिमा चौधरी जैसे मशहूर बॉलीवुड स्टार्स पैसे लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का सोशल मीडिया पर प्रचार करने को राजी हो गए. हालांकि विद्या बालन, अरशद वारसी और रजा मुराद ने यह ऑफर ठुकरा दिया.

Cobrapost Operation Karaoke reveals Bollywood stars agree promote political parties with money in loka sabha elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2019 18:54:34 IST

नई दिल्ली. कोबरापोस्ट के हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन कराओके’ में सामने आया है कि 30 से ज्यादा फिल्म और टीवी स्टार लोकसभा चुनाव 2019 में पैसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रचार करने को राजी हो गए. कोबरापोस्ट ने बताया है कि उनकी टीम ने एक पब्लिक रिलेशन (पीआर) कंपनी के प्रतिनिध बन 36 सेलिब्रिटिज से बात की. इसमें कई मशहूर सिंगर, एक्टर, कोरियोग्राफर और स्टैंड अप कॉमेडियन शामिल हैं.

इस तहकीकात में खुलासा हुआ है कि इनमें से अधिकतर सेलिब्रिटिज ने आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों के प्रचार के लिए हामी भरी. इनमें से कुछ सेलिब्रिटिज ने इस काम के ज्यादा पैसे भी मांगे. कोबरापोस्ट के इस खुलासे में बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर, जैकी श्रॉफ, श्रेयस तलपड़े, सनी लियोनी, अमीशा पटेल, महिमा चौधरी, राखी सावंत जैसे मशहूर स्टार्स का नाम सामने आया है.


कोबरापोस्ट का कहना है कि कुछ सेलिब्रिटिज इस डील को लेकर इतने उत्सुक थे कि बिना भुगतान किए ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. साथ ही इस डील में उन्होंने विवादित मसलों पर सरकार का बचाव करने के लिए भी हामी भरी. जब उनसे इसके लिए एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करने की बात कही तो उस पर भी सेलिब्रिटिज सहमत दिखे.

कोबरापोस्ट का आरोप है कि इन सेलिब्रिटिज ने इस काम के लिए 2 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक की फीस मांगी. सिंगर कैलाश खेर ने तुरंत यह ऑफर स्वीकार किया और फीस को कैश में मांगा. सनी लियोनी ने इस काम के बदले उनके पति डेनियल वेबर के विदेशी नागरिकता की मांग की. हालांकि कोबरापोस्ट ने बताया है कि विद्या बालन, अरशद वारसी, सौम्या टंडन और रजा मुराद ने यह ऑफर ठुकरा दिया.


इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपना बयान ट्वीट किया है. उन्होंने कोबरापोस्ट के खुलासे को खारिज कर दिया और लिखा कि अगर वह किसी पार्टी का प्रचार करेगी तो उसके पीछे कारण होगा. सनी ने कहा कि वह हर रोज कई लोगों से अलग-अलग कामों के लिए मिलती रहती हैं.


Kulbhushan Jadhav Case: कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICJ ने पाक की केस की सुनवाई स्थगित करने की मांग को ठुकराया
Amarinder Singh on Pakistan PM Imran Khan: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह पाक पीएम इमरान खान पर भड़के, बोले- हमारे एक जवान शहीद होते हैं तो पाकिस्तान के दो मारो

Tags