Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर देखने के लिए फैंस उत्सुक

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर देखने के लिए फैंस उत्सुक

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार का दमदार लुक देखने को मिला. परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म में नजर आएंगी. ये 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Akshay Kumar Kesari New Poster
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2019 18:57:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. केसरी फिल्म के रिलीज से पहले नया पोस्टर फिर सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें अक्षय कुमार का दमदार लुक देखने को मिला है. हाथों में तलवार थामें सच्चे सिख के अवतार में अभिनेता नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी केसरी फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. इस पोस्टर पर फैंस के शानदार प्रतिक्रिया मिली है. बता दें 21 फरवरी को केसरी का ट्रेलर रिलीज होगा.

पोस्टर और तमाम टीजर के बाद केसरी फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का ट्रेलर में क्या देखने को मिलेगा इसे लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार गजब का एक्शन भी करते दिखेंगे. फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाएंगी. अक्षय कुमार केसरी फिल्म में ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे.

बता दें ये फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है. जिसके जरिए अक्षय कुमार सिनेमाघरों में 21 मार्च 2019 को नजर आएंगे. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 1897 की सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. इस युद्ध में भारतीय सेना के 21 सिख सैनिक थे. इन सिखों ने 10000 अफगान आक्रमणकारियों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध से जुड़ी कहानी अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं.

https://www.instagram.com/p/BuGpEB3nPbJ/

https://www.instagram.com/p/BuGNAulnFn4/

https://www.instagram.com/p/BtyCGIPn4Mn/

https://www.instagram.com/p/Btx0dVinubU/

https://www.instagram.com/p/BtxmjRBHrpw/

https://www.instagram.com/p/BtxSG0DHTbp/

Kesari Movie Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का नया दमदार पोस्टर आया सामने, कल रिलीज होगा ट्रेलर

Tags