Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Oppo F11 Pro Launch India: भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगा Oppo F11 Pro स्मार्टफोन, जानिए अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Oppo F11 Pro Launch India: भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगा Oppo F11 Pro स्मार्टफोन, जानिए अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Oppo F11 Pro Launch India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo 5 मार्च को भारत में Oppo F11 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फोन में Vivo V15 Pro की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा आ सकता है. जानिए Oppo F11 Pro की भारत में क्या रहेगी कीमत और स्पेसिफिकेशन.

Oppo F11 Pro to Launch in India on 5 March, price and specifications
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2019 18:57:50 IST

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल F11 Pro को 5 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि Oppo F11 Pro 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है. हाल ही में वीवो ने भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा दी थी.

Oppo ने F11 Pro पहले ही इस मॉडल का टीजर भी जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo F11 Pro 48 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल वाले ड्यूअल बैक कैमरा से लैस होगा. इसके साथ ही फोन कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपर नाइट मोड फीचर भी आ सकता है, जिससे कम रौशनी में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेगी. ओपो के इस मॉडल की अनुमानित कीमत करीब 36 हजार रुपए है. साथ ही कंपनी इस मॉडल में ग्राहकों को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है.
https://twitter.com/oppomobileindia/status/1098169650339299330
इसके अलावा Oppo F11 Pro में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग मोड, 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 4500 mAH की बैटरी, ओक्टा कोर 2.1 Ghz Quad core प्रोसेसर मिल सकता है. यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Android v9.0 (Pie) ओएस पर बेस्ड होगा. हालांकि कंपनी ने इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक खुलासा नहीं होगा. ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ अनुमानित है. Oppo F11 Pro की वास्तविक कीमत और स्पेसिफकेशन्स से लॉन्चिंग के दिन ही पर्दा उठेगा.
Samsung S10 Series Pre Orders: सैमसंग गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10 प्लस और गैलेक्सी S10e शुक्रवार को फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए होंगे उपलब्ध
Xiaomi Redmi Note 7 Launch: भारत में 28 फरवरी को लॉन्च होगा शाओमी रेडमी नोट 7, जानिए क्या है स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tags