Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Oppo F9 Pro Price Cut: 2 हजार रुपए सस्ता हुआ Oppo F9 Pro स्मार्टफोन, इन जगहों से खरीदें तो मिलेगा फायदा

Oppo F9 Pro Price Cut: 2 हजार रुपए सस्ता हुआ Oppo F9 Pro स्मार्टफोन, इन जगहों से खरीदें तो मिलेगा फायदा

Oppo F9 Pro Price Cut: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अगस्त 2018 में लॉन्च हुए Oppo F9 Pro के दाम 2 हजार रुपए तक घटाए हैं. हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर अभी सिर्फ अमेजन और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट ने Oppo F9 Pro के दाम में कमी नहीं की है.

Oppo F9 Pro Price Cut in India
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2019 19:29:55 IST

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में F9 Pro मॉडल के दाम 2 हजार रुपए तक कम किए हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और पेटीएम समेत कई ऑफलाइन स्टोर्स पर आप Oppo F9 Pro को 19 हजार 990 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि फ्लिपकार्ट पर यह फोन अभी भी पुरानी कीमत 21 हजार 990 रुपए में ही मिल रहा है. कंपनी ने Oppo F9 Pro को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था.

लॉन्चिंग के बाद दूसरी बार इस फोन के दाम में कमी आई है, दो महीने पहले भी कंपनी ने इस फोन के दाम कम किए थे. हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर कंपनी ने फिलहाल 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर ही दिया है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में कोई कमी नहीं आई है. यह वेरिएंट 23 हजार 990 रुपए की पुरानी कीमत पर ही बेचा जा रहा है.

भारत में Oppo F9 Pro तीन कलर- ट्विलाइट ब्लू, स्टारी परपल और सनराइज रेड में उपलब्ध है. इस फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही बैक में 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा है, जिसमें फेस एक्सपोजर और पोट्रेट मोड दिया गया है. फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी मल्टीटच डिस्प्ले और 3,500 mAH की बैटरी दी गई है.
Oppo F11 Pro Launch India: भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगा Oppo F11 Pro स्मार्टफोन, जानिए अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Samsung S10 Series Pre Orders: सैमसंग गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10 प्लस और गैलेक्सी S10e शुक्रवार को फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए होंगे उपलब्ध

Tags