नई दिल्ली. पाकिस्तान भले ही पुलवामा आतंकी हमले में शामिल होने की बात नकार रहा हो लेकिन फिर भी पाकिस्तान इसके जवाब में अपने देश पर होने वाली कार्रवाई के लिए तैयार हो रहा है. इसके लिए पाकिस्तान ने भारत-पाक बॉर्डर के पास अपने सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानि एलओसी के पास पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर, पीओके के लगभग सभी गांवों में ये अलर्ट जारी किया है. गांव वालों को कहा गया है कि वो सतर्क रहें और युद्ध जैसी स्थिती की तैयारी रखें.
अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों ने एलओसी के पास स्थित गांवों के निवासियों को कहा है कि रात के समय लाइट का इस्तेमाल कम से कम करें, आने-जाने के लिए सुरक्षित मार्गों का इस्तेमाल करें, एलओसी के पास के मार्ग इस्तेमाल ना करें और किसी एक विशेष स्थान पर समूह में इकट्टा होने से बचें. गांव वालों को सलाह दी गई है कि बंकर भी बनाएं.
अलर्ट में गांव वालों को कहा गया है कि भारत वही कार्रवाई कर सकता है जो स्थानीय लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकती है. पाकिस्तान ने बिना नाम लिए अपने अलर्ट में गांव वालों को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में चेतावनी दी है. पाकिस्तान इस बात को नकार रहा है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में वो भी शामिल थे. लेकिन फिर भी पाक इस तरह से जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है जैसे उन्हें पता है कि हमले की सजा भारत गलती करने वाले (पाकिस्तान) को देगा.