Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K Encounter: बारामुला के सोपोर में सेना ने दो आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट, 20 घंटे से चल रही थी मुठभेड़

J&K Encounter: बारामुला के सोपोर में सेना ने दो आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट, 20 घंटे से चल रही थी मुठभेड़

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने शुक्रवार को 2 पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. करीब 20 घंटे से आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. बारामुला स्थित एक घर में सेना ने 3 आतंकियों को घेर रखा था. एक आतंकी की तलाश जारी है. एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

J&K Encounter
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2019 07:41:23 IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों और सेना के बीच घंटों से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में शुक्रवार को सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. इस ऑपरेशन में सेना ने तीन आतंकियों को घेर रखा था. एक आतंकी की तलाश जारी है. इन आतंकियों को सोपोर के वारपोरा इलाके में घेरा गया है. मुठभेड़ के दौरान सेना और आतंकी दोनों ही ओर से गोलीबारी हुई. एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

सेना ने पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान गुरुवार को सेना को बारामुला के वारपोरा गांव में आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने पर सेना हरकत में आ गई और आतंकियों को घेर लिया. गुरुवार शाम 7 बजे सेना ने अपना ये ऑपरेशन शुरू किया था. तभी से सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई. आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे जिसे सेना ने घेर रखा है.

इलाके में सेना ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस मुठभेड़ को सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पैरा फोर्सेज के जवान अंजाम दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आशंका है कि इलाके में हिंसक प्रदर्शन हो सकता है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है और खबर ना फैले इसलिए इंटरनेट सेवाएं बंद करके इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. अभी भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.

Pakistan on Alert: पाकिस्तान को डर कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत करेगा जवाबी हमला, एलओसी से सटे गांव को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

UNSC On Pulwama Terror Attack: यूएनएससी ने पुलवामा आंतकी हमले की निंदा की, बताया वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा

Tags