Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Robert Vadra Facebook Post: रॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, ईडी की पूछताछ पर बोले- बेवजह फंसाया जा रहा

Robert Vadra Facebook Post: रॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, ईडी की पूछताछ पर बोले- बेवजह फंसाया जा रहा

Robert Vadra Facebook Post: प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को एक भावुक पोस्ट लिखा और कहा कि उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है. रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग और बीकानेर लैंड डील मामले में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने घंटों पूछताछ की है. वाड्रा ने लिखा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.

money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2019 10:47:56 IST

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग और बीकानेर लैंड डील मामले में बीते कुछ दिनों से लगातार ईडी की जांच के घेरे में आए बिजनेसमैन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जब भी मैं सारे आरोपों से मुक्त हो जाऊंगा, मैं लोगों की सेवा में और ज्यादा तत्परता से लगूंगा. इससे पहले शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ रोकने की मांग की. साथ ही उन्होंने कोर्ट में एक आवेदन देकर वाड्रा ने ईडी द्वारा सीज किए डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी मांगी.

रविवार को वाड्रा ने लिखा- पिछले एक दशक से अलग-अलग सरकारें असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए समय-समय पर मेरा नाम उछालती रहती हैं और मेरे ऊपर आरोप लगाती रहती हैं. मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं. वाड्रा ने कहा कि मैं कानून से ऊपर नहीं हूं और जब-जब ईडी ने मुझे दिल्ली और राजस्थान में पूछताछ के लिए बुलाया, मैं उनके सामने हाजिर हुआ और सभी सवालों के जवाब दिए, मैंने हमेशा कानून का पालन किया है और आगे भी करता रहूंगा.

फेसबुक पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने अपने चैरिटी कार्यों का प्रमुखता से जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ने देश के अलग-अलग हिस्सों में ब्लाइंड स्कूल में, मदर टेरेसा मिशन के लिए, अनाथों के लिए काम किया. हॉस्पिटल और मंदिरों के आगे बैठे गरीबों को खाना खिलाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि केरल में बाढ़ और नेपाल त्रासदी के बाद वहां राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हमारी संस्था ने काफी काम किया और इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने देश के कई हिस्सों में काम किया है और खासकर उत्तर प्रदेश में, जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.

PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानें एलपीजी कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया

Rishabh Pant Challenges MS Dhoni: IPL और वर्ल्डकप से पहले रिषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी की दी चुनौती, कहा- गेम दिखाने आ रहा हूं

Tags