Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE बोर्ड एग्जाम: अगले साल से मार्च की बजाय फरवरी में होंगे पेपर, ये होगी नई व्यवस्था

CBSE बोर्ड एग्जाम: अगले साल से मार्च की बजाय फरवरी में होंगे पेपर, ये होगी नई व्यवस्था

नई दिल्ली: अगले साल से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) की परीक्षाएं एक महीने पहले शुरू होंगी. यानी जो परीक्षा मार्च में होती थी वो अब फरवरी में शुरू होगी. दरअसल बोर्ड आंसर शीट की जांच के लिए ज्यादा समय चाहता है ताकि किसी मार्किंग को लेकर किसी तरह की शिकायत ना आए.    […]

CBSE, CBSE exams, CBSE result, CBSE exams schedule, CBSE exams schedule 2018, CBSE Board, Central Board of Secondary Education, CBSE exams 2018, CBSE Class 12 exams, CBSE Class 10 exams, Education News
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2017 10:01:49 IST
नई दिल्ली: अगले साल से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) की परीक्षाएं एक महीने पहले शुरू होंगी. यानी जो परीक्षा मार्च में होती थी वो अब फरवरी में शुरू होगी. दरअसल बोर्ड आंसर शीट की जांच के लिए ज्यादा समय चाहता है ताकि किसी मार्किंग को लेकर किसी तरह की शिकायत ना आए. 
 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक CBSE ये भी चाहती है कि परीक्षाएं एक महीने के भीतर खत्म हो जाए जिसमें फिलहाल करीब 40 से 45 दिनों का समय लगता है. 
 
CBSE के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी के मुताबिक CBSE के इन नए बदलावों से कई फायदे होंगे मसलन रिजल्ट जल्दी घोषित हो जाएगा और दूसरा छात्रों को अंडरग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा. 
 
 
अरविंद चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि अप्रैल में छुट्टियां शुरू हो जाती है ऐसे में कॉपी चैक करने के लिए टीचर्स नहीं मिल पाते हैं. अगर एग्जाम जल्दी होगा तो 15 मार्च तक कॉपी चैक करने का काम शुरू हो जाएगा जिससे बोर्ड को काफी मदद मिलेगी.  
 

Tags