Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019: आईपीएल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने दी विराट कोहली के डंडे उड़ाने की चुनौती, वीडियो वायरल

IPL 2019: आईपीएल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने दी विराट कोहली के डंडे उड़ाने की चुनौती, वीडियो वायरल

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL) के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बुमराह विराट को आउट करने की चुनौती दे रहे हैं.

Jasprit Bumrah Virat Kohli IPL 2019
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2019 14:41:19 IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह विराट कोहली को आउट करने की चुनौती दे रहे हैं. बुमराह के इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

आईपीएल 2019 से पहले इस वीडियो को टि्वटर पर स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह कहते नजर आ रहे हैं कि वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाज, नहीं यार अभी तो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज के डंडे उड़ाने बाकी हैं. मैं आ रहा हूं चीकू भैया (विराट कोहली) और इस बार आप मेरी टीम में भी नहीं रहेंगे. बता दें कि चीकू भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली को कहकर पुकारते हैं. इस वीडियो के अंत में विराट कोहली को भी दिखाया गया है. लेकिन वह इस वीडियो में कुछ बोलते नहीं हैं बल्कि खामोशी भरे लहजे में यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं चुनौती के लिए तैयार हूं.

आईपीएल का पूरी दुनिया भर में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स के बीच आईपीएल को लेकर बेसब्री ओर अधिक बढ़ गई है. इस सीजन में पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच होगा. लेकिन इस वीडियो के बाद फैन्स को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का इंतजार होगा.

India vs Australia 1st T20I MS Dhoni: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने की यह खास तैयारी, देखें वीडियो

Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे

https://youtu.be/rTsYUbdK2tY

Tags