नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है. वह आए दिन नए रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं. वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. ईशान किशन ने रविवार को मणिपुर के खिलाफ शतक जड़ा और झारखण्ड को 121 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाई. यह सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में ईशान किशन का लगातार दूसरा शतक है. ईशान किशन ने मणिपुर के खिलाफ 62 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के जड़े.
ईशान किशन ने लगातार दूसरा शतक जमाकर उन्मुक्त चंद के रिकॉर्ड की बराबरी की. ईशान किशन लगातार दो टी20 शतक जड़ने वाले उन्मुक्त चंद के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्मुक्त चंद ने 2013 में लगातार 2 शतक जड़े थे. ईशान किशन के अलावा झारखण्ड की ओर से विराट सिंह ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े.
इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी झारखण्ड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना पाई. राउंड तीन और ग्रुप एक के इस मैच में झारखण्ड ने मणिपुर को 121 रनों से हराया.
इससे पहले ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ ईशान किशन ने मात्र 55 गेंदों में शतक जड़ा था.
https://youtu.be/GKVt2HkDEqs