Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 22000 तक का बंपर डिस्काउंट

आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 22000 तक का बंपर डिस्काउंट

एक जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है इसी कारण सभी कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी सेल की शुरुआत की गई है.

Flipkart,GST, iPhone 7 Offer, iPhone 7 Plus Offer, Moto Z Offer, Flipkart Phone Sale, Mobiles,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2017 05:02:16 IST
नई दिल्ली: एक जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है इसी कारण सभी कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी सेल की शुरुआत की गई है.
 
#OwnYourDreamPhone सेल में स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस पर छूट दी जा रही है. इस सेल में आपको आईफोन 5s, आईफोन 6, आईफोन 6S, आईफोन6S प्लस ,आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, गूगल पिक्सल और मोटो Z जैसे स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी के साथ एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.
 
कितनी मिलेगी छूट 
 
आईफोन 7 प्लस (128GB) की असल कीमत 70000 है लेकिन अभी सेल में आप इस फोन को महज 51,499 रुपए में खरीद सकते हैं. आईफोन 7 (32GB) की असल कीमत 60000 रुपए है लेकिन 42,499 रुपए में खरीद सकते हैं. आईफोन 5S की असल कीमत 20000 रुपए है लेकिन अभी आप इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं. मोटो z की असल कीमत 39,999 रुपए है लेकिन आप इस फोन को 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं. बता दें कि ये सेल सिर्फ 24 जून तक चलेगी.

Tags