Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Robert Vadra ED Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से राहत नहीं, 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे ईडी के सामने पेश होने के निर्देश

Robert Vadra ED Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से राहत नहीं, 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे ईडी के सामने पेश होने के निर्देश

Robert Vadra ED Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने राहत नहीं दी और मंगलवार सुबह 10ः30 बजे ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के निर्देश दिए. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुल्सी ने आरोप लगाया है कि आगामी लोसकभा चुनाव सिर पर है, इसलिए ईडी को जल्दबाजी है. वहीं केस से जुड़े कागजात रॉबर्ट वाड्रा को सौंपने के मुद्दे पर पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि वह अगले 5 दिनों में केस से जुड़े कागजात हार्ड कॉपी के रूप में वाड्रा को सौंपे.

Robert Vadra ED Probe
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2019 10:55:27 IST

नई दिल्लीः दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने बिजनेसमैन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से राहत देने से इनकार कर दिया है. साथ की उन्हें निर्देश दिया है कि वह मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हों. रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी की लगातार पूछताछ से राहत देने के लिए आवेदन दिया था.

मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से घिरे रॉबर्ट वाड्रा ने बीते शनिवार को दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन देकर इस केस से जुड़े कागजात ईडी से मांगे थे. साथ ही ईडी की जांच रोकने के लिए भी आवेदन दिया था. इस मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई. रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुल्सी ने कोर्ट में दो आवेदन सौंपे थे. सोमवार को केटीएस तुल्सी और रॉबर्ट वाड्रा की लीगल टीम कोर्ट पहुंची. कोर्ट में केटीएमस तुल्सी ने ईडी पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव सामने है, इसलिए ईडी इस मामले में जल्दबाजी कर रही है.

सुनवाई के वक्त केटीएस तुल्सी ने कहा कि ईडी ने जो हार्ड डिस्क सौंपा है, वह खुल नहीं रहा है, इस पर ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा कि मैं वाड्रा केस से जुड़े कागजात की हार्ड कॉपी दे सकता हूं. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया कि वह वाड्रा को केस से जुड़े कागजात सौंपे. वहीं ईडी ने कहा कि वाड्रा ने पहले कहा था कि उन्हें कोई और कागजात चाहिए.

ईडी ने ये भी कहा कि कागजात 23,000 पेज के हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि ईडी वाड्रा को हार्ड कॉपी दे. इसके बाद ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा केस से जुड़े हार्ड डिस्क को कोर्ट में खोलने की मांग की. इस पर कोर्ट ने कहा कि क्या आप अगले 2 दिनों में रॉबर्ट वाड्रा को इस केस से जुड़े कागजात की हार्ड कॉपी दे सकते हैं. बाद में कोर्ट ने ईडी को अगले 5 दिनों के अंदर रॉबर्ट वाड्रा को कागजात सौंपने के निर्देश दिए.

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ कैसे करें हासिल, जानिए आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज कराने का पूरा प्रोसेस

Oscars 2019: भारत की गुनीत मोंगा ने रचा इतिहास, महावारी पर बनीं फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस ने जीता ऑस्कर

Tags