Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: घरेलू झगड़े नहीं होने देंगे आपको सक्सेस, इन उपायों से सुलझ सकती है आपकी समस्या

गुरु मंत्र: घरेलू झगड़े नहीं होने देंगे आपको सक्सेस, इन उपायों से सुलझ सकती है आपकी समस्या

आजकल परिवार में लड़ाई-झगड़े बहुत ही ज्यादा बढ़ रहे हैं. ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि परिवार टूटने की कगार पर आ जाता है.

Guru mantra, astro scientist, GD Vashist, fights, kundali, Domestic fights, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2017 05:27:42 IST
नई दिल्ली: आजकल परिवार में लड़ाई-झगड़े बहुत ही ज्यादा बढ़ रहे हैं. ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि परिवार टूटने की कगार पर आ जाता है. 
 
अगर सास-बहू के झगड़े की बात करें तो जब भी इनके बीच झगड़े होते हैं तो पूरी घर डिस्टर्ब हो जाता है. लेकिन क्या आप कभी ये समझ पाए हैं कि सास-बहू में झगड़ा क्यों होता है, छोटी-छोटी बातों पर तूतू-मैंमैं क्यों होती, सास-बहू के झगड़ों का ग्रहों से क्या संबंध है.
 
इसके अलावा परिवार में गलतफहमी क्यों बढ़ जाती है. रिश्तेदार कैसे हमारे घर में झगड़े कराते हैं, घरेलू झगड़ों का कुंडली से संबंध, वास्तु कैसे बढ़ाएगा सास-बहू में प्यार आदि आपके कई सवालों का जवाब और उनके उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags