Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रशियन वेडिंग की इन 10 मजेदार तस्वीरों को देखकर आप इंडिया का नागिन डांस भूल जाएंगे

रशियन वेडिंग की इन 10 मजेदार तस्वीरों को देखकर आप इंडिया का नागिन डांस भूल जाएंगे

शादियों में वेडिंग फोटोज का चलन आज कल जोरों पर है. फोटो सेशन में ऐसे-ऐसे पोजेज में फोटो क्लिक करवाये जाते हैं कि कुछ पूछिये ही मत. इसी चक्कर में कुछ ऐसे फनी फोटोज क्लिक हो जाते हैं कि उसे देखते ही हंसी छूट जाती है. इसके अलावा वेडिंग के कुछ रीवाज और तौर-तरीके भी काफी मजेदार होते हैं.

Wedding, wedding photos, Russian Weddings, Groom, Bride, Funny photos, Russia, culture, tradition, unique photo, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2017 14:39:46 IST
नई दिल्ली : शादियों में वेडिंग फोटोज का चलन आज कल जोरों पर है. फोटो सेशन में ऐसे-ऐसे पोजेज में फोटो क्लिक करवाये जाते हैं कि कुछ पूछिये ही मत. इसी चक्कर में कुछ ऐसे फनी फोटोज क्लिक हो जाते हैं कि उसे देखते ही हंसी छूट जाती है. इसके अलावा वेडिंग के कुछ रीवाज और तौर-तरीके भी काफी मजेदार होते हैं.
 
अगर आप ये समझ रहे हैं कि सिर्फ भारत में ही वेडिंग में कुछ फनी सीन देखने को मिलते हैं तो आप गलत है. आज हम आपको रशियन वेडिंग्स के कुछ ऐसे फोटोग्राफ्स दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि हंसाने के मामले में रशियन हमसे कई आगे हैं. तस्वीरों को देखने पर लगेगा कि या तो कुछ इनमें से वेडिंग के तरीके होंगे या फिर वेडिंग को यादगार बनाने के तरीके.
 
सच कहूं तो इन तस्वीरों को देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. तो चलिये देखते हैं रशियन वेडिंग्स फनी फोटोज की ये मजेदार सीरिज.
 
1. भाई ये कोई परंपरा है या फिर सिर्फ फोटो के लिए ! 
 
Inkhabar
 
2. लम्हे को यादगार बनाना कोई इस जनाब से सीखे. 
 
Inkhabar
 
3. कहीं आपको भी शादी में ऐसा ही करना न पड़ जाए. 
 
Inkhabar
 
4. ये कौन सी परंपरा है भाई! 
 
Inkhabar
 
5. ऐसे कौन करता है भाई.
 
Inkhabar
 
6. ये सच में कुछ यूनिक है यार.
 
Inkhabar
 
7. लगता है दूल्हे साहब को ये डेयर दिया गया है.
 
Inkhabar
 
8. दिल तो बच्चा है जी.
 
Inkhabar
 
9. एंटरटेनमेंट…एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट.
 
Inkhabar
 
10. कुछ तो गड़बड़ है साहब.
 
Inkhabar
 
अगर अपनी भी शादी में आप वेडिंग फोटोग्राफी करवाना चाहते हैं तो शायद इन तस्वीरों से आपको कछ समझ आ जाए. 
 

Tags