Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • व्हाट्सऐप से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे, जल्द शुरू होगी सर्विस

व्हाट्सऐप से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे, जल्द शुरू होगी सर्विस

व्हाट्सऐप जल्द ही इंस्टेंट पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे वित्तीय संस्थानों से विचार-विमर्श कर रहा है

Facebook, whatsapp, payment service, instant messaging, social, upi NPCI, SBI, Hike, messenger, tech News, hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2017 18:10:29 IST

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप जल्द ही इंस्टेंट पेमेंट सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. प्लेटफॉर्म पर यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) शुरू करने के सिलसिले में व्हाट्सऐप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जैसे वित्तीय संस्थानों से विचार-विमर्श कर रहा है.

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने यूपीआई सर्विस की शुरुआत 2016 में की थी. जिससे यूजर्स मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए दो बैंकों के बीच इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिल सके. कंपनी के ऑफिशियल का कहना है कि जैसे मेसेंजर पर मैसेज इंस्टेंट पहुंच जाता है वैसे ही UPI दो अकाउंट होल्डर के बीच इंस्टेट फंड ट्रांसफर करने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगा प्रोफाइल पिक्चर का मिसयूज, ऐसे एक्टिव करें Facebook का ये नया टूल

बैंक अधिकारियों ने बताया कि वॉट्सऐप अभी अपने मंच पर यूपीआई फैसिलिटी उपलब्ध कराने को लेकर शुरुआती बातचीत शुरू कर दिया है. इसे मंजूरी मिलने पर सभी बैंकों को अपने सिस्टम को वॉट्सऐप से इंटीग्रेट करना होगा. बता दें कि भारतीय मैसेजिंग ऐप हाइक ने भी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट वॉलेट लॉन्च किया है. जो कि भारत का पहला मैसेजिंग ऐप पेमेंट वॉलेट है.

Tags