Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd T20I: दूसरे टी20 में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली लगा सकते हैं छक्कों की फिफ्टी, रोहित शर्मा की नजर क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर

India vs Australia 2nd T20I: दूसरे टी20 में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली लगा सकते हैं छक्कों की फिफ्टी, रोहित शर्मा की नजर क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर

India vs Australia 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच आज रिकॉर्ड की झड़ी लग सकती है. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 50-50 छक्के पूरे करके लिए 1 और 2 छक्के की दरकार है. वहीं रोहित शर्मा दूसरे टी20 में क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

India vs Australia 2nd T20I, Mahendra Singh Dhoni Virat Kholi and Rohit Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2019 14:04:30 IST

बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच बेंगलुरू में खेले जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया का इरादा दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का है. वहीं टीम इंडिया कंगारुओं के इस मैच में पस्त कर टी20 सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. इस दूसरे मैच में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसके अलावा रोहित शर्मा क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी जब दूसरे मैच में बैटिंग करने उतरेंगे तो उनके पास टी20 क्रिकेट 50 छक्के पूरे करने का सुनहरा अवसर होगा. महेंद्र सिंह धोनी को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 1 छक्के की दरकार है. एमएस धोनी ने 97 टी20 मैचों की 84 पारियों में 49 छक्के जडे हैं. वहीं विराट कोहली ने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की 61 पारियों में 48 छक्के लगाए हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में अगर महेंद्र सिंह धोनी 1 और विराट कोहली 2 छक्के लगाने में सफल रहे तो वे भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले चौथे और पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

https://youtu.be/5fOemrJyjr4

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अब तक 102 छक्के लगा चुके हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रह चुके युवराज सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 74 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर हैं. सुरेश रैना ने भारत की तरफ से टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 58 छक्के लगाए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं.

जहां तक टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तो ये कीर्तिमान वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सयुंक्त रूप से टी20 क्रिकेट में 103-103 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा 102 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर हैं. रोहित को टी20 क्रिकेट में छक्कों का सरताज बनने के लिए महज 2 सिक्सर की दरकार है.

India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, ये है वजह

India vs Australia 2nd T20I Preview: 27 फरवरी को दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, सीरीज बराबर करने उतरेगी विराट कोहली की टीम

Tags