Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ससुराल और मायके से संबंध सुधारने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: ससुराल और मायके से संबंध सुधारने वाले अचूक उपाय

महिलाओं की जिंदगी शादी के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. नए माहौल और नए रिश्तों में कई बार लड़कियों के लिए घुलना-मिलना काफी मुश्किल हो जाता है.

Guru mantra, astro scientist, GD Vashist, newly married girl, married, puja, kundali, Domestic fights, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 04:54:47 IST
नई दिल्ली: महिलाओं की जिंदगी शादी के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. नए माहौल और नए रिश्तों में कई बार लड़कियों के लिए घुलना-मिलना काफी मुश्किल हो जाता है.
 
यह बात भी हम सदियों से सुनते आ रहे हैं कि सास-बहू का रिश्ता निभाना काफी मुश्किल होता है. दोनों की आपस में न बनने के कारण रिश्ते भी बिगड़ जाते हैं.अगर आपकी जन्मकुंडली में चंद्र और शुक्र दोनों अच्छी जगह पर हैं और मंगल अच्छा है तो सास और बहू मां-बेटी की तरह रहती हैं. 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद माता-पिता से क्यों रिश्ते बिगड़ जाते हैं, ससुराल जाने के बाद मायके को क्यों भूल जाती हैं लड़कियां, शादी के बाद बहन से रिश्ते क्यों खराब होते हैं इसके अलावा ससुराल-मायके से संबंध सुधारने, भाभी के साथ-साथ देवरानी-जेठानी से संबंध सुधारने और मायके से संबंध सुधारने जैसी कई परेशानियों के अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags