Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आने वाले तीन सालों में 5 करोड़ गरीब परिवार को गैस कनेक्शन देगी सरकार: PM मोदी

आने वाले तीन सालों में 5 करोड़ गरीब परिवार को गैस कनेक्शन देगी सरकार: PM मोदी

पीएम ने कहा कि भारत के जिन लोगों ने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ी है वही सब्सिडी गरीबों को दिया गया है

Narendra Modi,  Gas subsidy, Gas Donald Trump, PM Modi America Tour, Indian community, business leaders, India-US Relations, America, Washington DC, India, Trade agreement, Trump Administration, United Nation, Barack Obama, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 19:59:13 IST
वॉशिगटन: पीएम मोदी ने रविवार को वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सवा सौ करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन सालों में 5 करोड़ गरीब परिवार को गैस कनेक्शन दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि भारत के जिन लोगों ने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ी है वही सब्सिडी गरीबों को दिया गया है. सरकार ने सब्सिडी छोड़ने वाले को पत्र लिखकर बताया है कि आपने जो सब्सिडी छोड़ी है वो किस राज्य में किस व्यक्ति को मिला है. 
 
 
उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप से मिलकर परिवार का आनंद मिलता है. आप लोगों के बीच में आकर मुझे नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के कार्यक्रम की  दुनिया में गूंज होती है. पीएम ने कहा कि आज भारत नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. भारत के सक्षम लोगों से हमने सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया, बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ी. इससे गरीबों का भला हुआ.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बीड़ा उठाया है कि पांच करोड़ गरीब परिवारों में गैस चूल्हा उपलब्ध कराया जाए. मुझे गर्व हो रहा है कि अभी तक एक करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमारी सरकार में एक भी दाग नहीं लगा है. भारतीय लोगों को भ्रष्टाचार से नफरत हो गई है. सरकार चलाने के तरिके में भी बदलाव आया है. तकनीक से शासन में पारदर्शिता लाने में कायमाबी मिल रही है. 
 
 
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में अमेरिका की 21 दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की. उन्होंने कंपनियों को भारत में निवेश करने का न्यौता दिया है. राउंड टेबल पर पीएम ने कहा कि भारत का विकास दोनों देशों के लिए फायदा है. अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं. उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है.

Tags