Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia ODI Series: टी20 में शतक जड़ने के बाद गरजे ग्लैन मैक्सवेल, वनडे सीरीज में टीम इंडिया खिलाफ चाहते हैं ये बड़ा बदलाव

India vs Australia ODI Series: टी20 में शतक जड़ने के बाद गरजे ग्लैन मैक्सवेल, वनडे सीरीज में टीम इंडिया खिलाफ चाहते हैं ये बड़ा बदलाव

India vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ने के बाद बड़ा बयान दिया है. मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंदों पर 113 रन बनाए. मैक्सवेल का कहना कि वह वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की शुरुआत 2 मार्च से हो रही है.

India vs Australia ODI Series
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2019 17:23:35 IST

बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टी20 में शतक धुआंधार शतक जड़ने बाद ग्लैन मैक्सवेल ने वनडे सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया. दूसरे टी20 मुकाबले में ग्लैन मैक्सवेल ने भारत के विरुद्ध आतिशी शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया के मुंह से जीत खींच ली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने इंडियन बॉलर्स की जमकर खबर ली. मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने ओडीआई सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह एकदिवसीय मैचों में भारत के खिलाफ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.

मैक्सवेल का मानना है कि वनडे मैचों में वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन कभी-कभी उनके लिए इस नबंर पर बैटिंग करना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि मुझे कई बार मैच को दौरान प्रमोट करके ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा गया है. वनडे क्रिकेट में अतिम ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए ये अच्छा होगा कि मुझे बल्लेबाजी करने टॉप ऑर्डर में भेजा जाए. मैक्सवेल ने आगे कहा कि अगर मुझे चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग करने भेजा गया तो मैं खेलने के लिए तैयार हूं.

https://youtu.be/sXKjXbRIx0c

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हराकर दौरे की जबरदस्त शुरुआत की है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1 विकेट से हराया था. वहीं बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टी20 मैच में कंगारू टीम ने भारत को 7 विकेट से पराजित किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की शुरुआत 2 मार्च से होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.

IPL 2019: जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली ने दी चेतावनी, बोले- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा, देखिए वीडियो

West Indies vs England 4th ODI: वर्ल्ड कप से पहले क्रिस गेल का तूफान, चौथे वनडे में उधेड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया, ठोके 162 रन

Tags