Inkhabar

DU Admission : BA LLB प्रवेश परीक्षा से हफ्ताभर पहले DU ने बदल दिया पैटर्न

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा से ऐन पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को होना है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी उनके लिए इसे झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

Delhi University, DU admissions 2017, du.ac.in, BA, LLB, DU Law Faculty, Test pattern, Education news, Inkhabar, India News, UG Admission 2017
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 08:58:27 IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा से ऐन पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को होना है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी उनके लिए इसे झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
 
लॉ फैकल्टी के डीन के द्वारा जारी एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है. नए पैटर्न के अनुसार परीक्षा में अंग्रेजी भाषा की समझ, सामान्य ज्ञान और मौजूदा मामलों, तर्कशास्त्र और विश्लेषणात्मक क्षमताओं, कानूनी जागरूकता, योग्यता पर 100 बहु विकल्प प्रश्न होंगे. 
 
जबकि पुराने पैटर्न में 175 प्रश्न होते थे. इसमें लगभग 200 अंक और करीब 50 प्रश्न शामिल हैं, जिसका एक प्रमुख हिस्सा राजनीति और संविधान पर होता था. यह खंड अब पूरी तरह से हटा दिया गया है. 
 
लॉ फैकल्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में बताया कि इस साल प्रवेश परीक्षा में केंद्रीकृत किया गया है और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. एक समान प्रश्न पैटर्न का पालन किया गया था. 
 
इस बारे में छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय पहले उन्हें बदलाव के बारे में सूचित कर सकता था. पहले से ही बहुत प्रतिस्पर्धा है, और अब परीक्षा पैटर्न में बदलाव मुझे चिंतित कर रहा है. एलएलबी कार्यक्रम के लिए एक आवेदक साना सेठ ने कहा कि मैं चिंतित हूं कि तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता क्या हो सकती है.

Tags