Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महागठबंधन में दरार! आरजेडी के बाद अब कांग्रेस का नीतीश पर तीखा हमला

महागठबंधन में दरार! आरजेडी के बाद अब कांग्रेस का नीतीश पर तीखा हमला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने पर कांग्रेस बरस पड़ी है

Ghulam Nabi Azad, Bihar, Grand Alliance, Nitish Kumar, Meira Kumar, Ram Kovind, Presidential candidate, BJP, NDA, INC, Congress Party, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 12:09:13 IST
नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने पर आरजेडी के बाद अब कांग्रेस ने भी तीखा हमला किया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की बेटी का हार पर सबसे पहला निर्णय नीतीश कुमार ने लिया है.
 
आजाद ने कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में विश्वास करते हैं वो एक फैसला लेते हैं, और जो लोग कई सिद्धांतों में विश्वास करते हैं वो अलग-अलग फैसले लेते हैं. आजाद ने कहा कि के सीएम नीतीश कुमार पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बिहार की दलित बेटी की हार पर फैसला लिया, हमने नहीं. 
 
बता दें कि बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद को बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. जब विपक्ष ने बिहार की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. लेकिन मीरा कुमार के नाम एलान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के रूख को हारने की रणनीति करार दी थी. 
 
 
राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को चुनाव होंगे. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. रविवार को रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश का दौरा किया. वहां लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मिलकर अपने लिए समर्थन मांगा. इसके बाद 28 जून को रामनाथ कोविंद चुनाव प्रचार के लिए 28 जून को श्रीनगर जाएंगे. वहां बीजेपी की सहयोगी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस से अपने लिए समर्थन मांगेंग.

Tags