Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST का हर पेंच आसान भाषा में समझें, अब क्या होगा सस्ता और क्या महंगा

GST का हर पेंच आसान भाषा में समझें, अब क्या होगा सस्ता और क्या महंगा

GST की क्लास में आपका स्वागत है. हमारी इस खास पेशकश में हम आपको जीएसटी की एबीसीडी समझाएंगे. यानि मतलब ये कि जो जीएसटी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की बजाए लोगों को गोलमोल समझ से परे वाला टैक्स लग रहा है.

GST, Pranab Mukherjee, parliament, Narendra Modi, education, Telephone bill, two-wheeler, CARS, flight tickets, smartphone, Costume, property, Coaching Class, cinema, Theater, cable, DTH service, Gst Council, GST Rates, Tax reform, Goods And Services, Transport Services, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2017 16:44:51 IST
नई दिल्ली: GST की क्लास में आपका स्वागत है. हमारी इस खास पेशकश में हम आपको जीएसटी की एबीसीडी समझाएंगे. यानि मतलब ये कि जो जीएसटी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की बजाए लोगों को गोलमोल समझ से परे वाला टैक्स लग रहा है. उसे आज हम आपको इतने सरल शब्दों और तरीके से समझाएंगे कि ये शो खत्म होते होते तक आपको दो तीन बातें शीशे की तरह साफ हो जाएंगी.
 
पहली बात ये कि GST में होने क्या वाला है, दूसरी बात ये कि जीएसटी में आपके लिए फायदा क्या है औऱ तीसरी बात की जीएसटी का जो फायदा आपको मिलना चाहिए औऱ नहीं मिल रहा है तो आप कर क्या सकते हैं. आपको दिखाते हैं कैसे जीएसटी लागू होने से पहले इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में भारी छूट दी जा रही है और कहां विरोध हो रहा है. अमृतसर की इलेक्ट्रोनिक्स दुकान पर 10 से लेकर 40 परसेंट की छूट दी जा रही है और ये ऑफर 31 जून तक के लिए है.
 
 
ग्राहकों की मौज है और दुकानदार भी जितना हो सके, उतना सामान जीएसटी लागू होने से पहले बेच लेना चाहते हैं. जीएसपी का सबसे ज्यादा विरोध कपड़ा व्यापारी कर रहे हैं. दिल्ली के टैंक रोड के कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. इनकी मांग है कि सरकार कपड़े पर लगाए जाने वाले 5 फीसदी जीएसटी को हटाए.
 
गोरखपुर में 3 दिनों तक कपड़ा व्यापारियों ने हड़ताल रखने का फैसला किया है. जयपुर के कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि ये विरोध जीएसटी का नहीं, बल्कि कपड़े पर लगाए जाने वाले टैक्स का है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनारसी साड़ी का कारोबार गुरुवार से ही ठप है. पंजाब के बठिंडा और गुजरात के अहमदाबाद में भी कपड़ा दुकानें 3 दिन के लिए बंद रखी गई हैं.
 
 
1 जुलाई से जीएसटी लागू होगा, पूरे देश के कपड़ा व्यापारियों ने उस दिन से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. GST का मतलब गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स है, जीएसटी पूरे देश के लिए इनडायरेक्‍ट टैक्‍स है, जो भारत को एक समान बाजार बनाएगा. जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी गुड्स एक ही कीमत पर मिलेंगे.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags