Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नई BMW 5 सीरीज लॉन्च, कीमत 49.9 लाख रुपये

नई BMW 5 सीरीज लॉन्च, कीमत 49.9 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू ने नई 5-सीरीज सेडान को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 49.9 लाख रूपए है, जो 61.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है, इसका मुकाबला मर्सिडीज़ ई-क्लास, वोल्वो एस90, ऑडी ए6 और जगुआर एक्सएफ से होगा.

BMW 5 Series, Car, Luxury Cars, BMW, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 13:51:25 IST
नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू ने नई 5-सीरीज सेडान को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 49.9 लाख रूपए है, जो 61.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है, इसका मुकाबला मर्सिडीज़ ई-क्लास, वोल्वो एस90, ऑडी ए6 और जगुआर एक्सएफ से होगा.
 
नई बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज के वेरिएंट और कीमत…
 
वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
530आई स्पोर्ट लाइन 49.9 लाख रूपए
520डी स्पोर्ट लाइन 49.9 लाख रूपए
520डी लग्ज़री लाइन 53.6 लाख रूपए
530एम स्पोर्ट 61.3 लाख रूपए
 
Inkhabar
 
डिजायन के मोर्चे पर नई 5-सीरीज काफी आकर्षक है, इस में बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप सेडान 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है. बाहर की तरफ अडेप्टिव बंपर, एलईडी हैडलैंप्स के साथ अडेप्टिव एलईडी लाइटें (ऑप्शनल) और एंटी-डेज़ल हाई-बीम टेक्नोलॉजी दी गई है. केबिन में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटों के साथ मसाज फंक्शन और नया आई-ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
 
Inkhabar
 
नई 5-सीरीज में तीन इंजनों के विकल्प दिए गए हैं, इन में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है. 520डी वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है. 530आई वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है. 530डी वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है. सभी वेरिएंट में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.
 
Source: Car Dekho

Tags