Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • केरल में RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे कांग्रेस, मुस्लिम लीग और CPI के नेता

केरल में RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे कांग्रेस, मुस्लिम लीग और CPI के नेता

केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के साप्ताहिक पत्र 'ऑर्गेनाइजर' की ओर से कन्नूर जिले में हिंसा के विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में संघ की विचारधारा का विरोध करने वाली पार्टियां कांग्रेस, मुस्लिम लीग और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता भी शामिल होंगे.

Kerala, CPM, CPI, Congress, Muslim League leaders, Kannur, RSS, RSS function, RSS weekly Organiser, Prafulla Ketkar, Political News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 07:56:39 IST
कन्नूर : केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के साप्ताहिक पत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ की ओर से कन्नूर जिले में हिंसा के विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में संघ की विचारधारा का विरोध करने वाली पार्टियां कांग्रेस, मुस्लिम लीग और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता भी शामिल होंगे.
 
ऑर्गेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) CPM को छोड़कर इस कार्यक्रम में सभी बड़ी पार्टियों के नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया है कि इस समारोह में शामिल होने के लिए KPCC प्रेसिडेंट एम एम हसन, मुस्लिम लीग के नेता एमके मुनीर और केरल कांग्रेस के अध्यक्ष पीसी थॉमस ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
 
यह कार्यक्रम एक जुलाई को कालीकट में होगा. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन उस वक्त किया जा रहा है जब केरल के कन्नूर में आरएसएस और सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नूर में राजनीतिक हिंसा में पिछले साल करीब 18 लोगों की मौत हुई थी.
 
केतकर ने बताया है कि इस कार्यक्रम को ‘शांति की खोज में’ नाम दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य सभी राजनीतिक विचारधाराओं को कन्नूर में शांति स्थापित करने के लिए एक ही मंच पर लाना है.
 
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और राज्य सभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 
 

Tags