नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की जिदंगी किसी जेम्स बोंड से कम नहीं रही है. अजीत डोभाल पाकिस्तान में 7 साल जासूस बनकर रहे. वहां इनकी पहचान एक मुसलमान के तौर पर थी और नाम भी इस्लाम के अनुसार बदला हुआ था. पाकिस्तान में जासूसी के दिनों में अजीत डोभाल के साथ कई रोमांचिक और अजीब घटनाएं भी हुई. इन्हीं में से एक घटना को शेयर करते अजीत डोभाल ने वीडियो में बताया कि कैसे पाकिस्तान में उन्हें एक हिंदू ने चौंका दिया.
अजीत डोभाल ने कहा “वे एक बार पाकिस्तान के लाहौर में स्तिथ मशहूर दरगाह पर गए, जहां मस्जिद के बाहर मुझे सफेद दाढ़ी वाले फकीर बाबा जैसे व्यक्ति ने मुझे बुलाया और पूछा कि क्या तुम हिंदू हो? मैंने उससे मना किया तो उसनें मुझे अपने साथ चलने के लिए गया. थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति मुझे एक कमरे में ले आया. वहां उसने मुझसे कहा कि देखो तुम हिंदू हो क्योंकि तुम्हारे कान छिदे हुए हैं. मैंने उस पाकिस्तानी से कहा कि मैं बाद में कनवर्ट होकर मुस्लिम बना. उसने मेरी इस बात को भी नकार दिया.
अजीत डोभाल ने आगे बताया ” वह कुछ मानने के लिए तैयार नहीं था, इसके बाद इसके बाद उसने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी करा लो, पाकिस्तान में ऐसे घूमना सही नहीं है. जिसके बाद उस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि तुम्हें पता है मैंने ऐसा तुमसे क्यों कहा क्योंकि मैं भी एक हिंदू हूं. मेरा सारा परिवार यहां मारा गया. मैं किसी तरह जान बचाकर वेष बदलकर यहां जीवन काट रहा हूं. आप लोगों को देखता हूं तो खुशी मिलती है. इसके बाद उस व्यक्ति ने मुझे अलमारी खोल कर दिखाई जिसमें शिव जी और दूर्गा मां की दो तस्वीरें लगी थी. देखों मैं इनकी पूजा करता हूं. उसने कहा कि यहां मुझे काफी धार्मिक माना जाता है.”
इस घटना को लेकर अजीत डोभाल कहते हैं कि उनके जीवन में होने वाली यह अजीब घटना है, वे उस व्यक्ति की मदद भी करना चाहते थे लेकिन चाहकर भी नहीं कर सके.
CBI Feud: अफसरों से पहले दो हाईप्रोफाइल दामादों के रेस्तरां मे भिड़ने की दिलचस्प कहानी