Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • GST लागू होते ही ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, 3% सस्ती हुईं मारुति सुजुकी की गाड़ियां

GST लागू होते ही ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, 3% सस्ती हुईं मारुति सुजुकी की गाड़ियां

आज एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया, आप भी अगर काफी समय से कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए आज की हमारी ये खबर खास हो सकती है.

Maruti Suzuki‬, ‪Goods and Services Tax‬, GST Rates, GST effects, GST news, ‪Maruti Suzuki cars, Maruti Car Price, Suzuki‬, ‪India‬‬, National news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2017 06:43:15 IST
नई दिल्ली: आज एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया, आप भी अगर काफी समय से कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए आज की हमारी ये खबर खास हो सकती है.
 
मारुति सुजुकी ने अपनी चुनिंदा कारों के दाम में 3 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है लेकिन वहीं दूसरी ओर सियाज और आर्टिगा की कीमत में एक लाख रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. कंपनी हाईब्रिड मॉडल गाड़ियों के दाम बढ़ाए गए हैं.
 
मर्सिडीज GLS350 एसयूवी की कीमत 3 लाख रुपए घटेगी जबकि ह्यूंदै की पॉप्युलर कार क्रेटा का दाम 40 से 60 हजार रुपए घटने की उम्मीद है. अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में छोटी कार Grand i10 की 3 से 14 हजार रुपये सस्ती मिल रही है। 
 

Tags