Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद रणवीर सिंह की है जबरदस्त प्लानिंग, दीपिका पादुकोण तो क्या सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

Ranveer Singh Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद रणवीर सिंह की है जबरदस्त प्लानिंग, दीपिका पादुकोण तो क्या सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

Ranveer Singh Retirement Plans: रणवीर सिहं ने एक मैगजीन को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह गोवा में अपना एक स्विमिंग पूल चाहते हैं. जहां वे खाना बना सकें, योगा देख सके और उनके आस-पास बहुत सारे बच्चे हो. इस इच्छा के बाद सभी दर्शक पत्नी दीपिका पादुकोण के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

Ranveer Singh Retirement Plans
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2019 17:33:22 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.रणवीर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि रिटायरमेंट के बाद उनका गोवा में एक स्विमिंग पूल होना चाहिए जहां वह खाना बना सकें, फिल्म और योगा देख सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके आस-पास बहुत सारे बच्चें हो. रणवीर के इस सपने पर वाइफ दीपिका पादुकोण के जवाब का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. थोड़े दिन पहले एक मैगजीन को रणवीर ने एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने कुछ फोटोशूट भी कराया था जिसकी तस्वीरें रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इनकी सभी फोटो को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.

रणवीर सिंह ने पिछले साल ही दिसंबर में दीपिका पादुकोण से शादी की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी शादी की फोटो-वीडियो देखने को मिली थी. सभी फोटो -वीडियो में ये कपल बेहद ही सुंदर लग रहे थे. शादी के बाद कई बार इस कपल को एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया. प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के रिसेप्शन में भी ये कपल नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/BuoAst9h6i5/

https://www.instagram.com/p/BuoAq-kBj_Y/

https://www.instagram.com/p/BuoAHxqBUPY/

https://www.instagram.com/p/BulpKeyBTXD/

https://www.instagram.com/p/BulVSgRB1FJ/

https://www.instagram.com/p/BtDuCt1B4H7/

https://www.instagram.com/p/BqZoxRAhIt2/

https://www.instagram.com/p/BqNF8gGh-os/

रणवीर सिहं के फिल्मी करियर की बात करें इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. फिलहाल शादी के बाद रणवीर ने बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरहिट फिल्म दी. पहली सिंबा तो दुसरी गली बॉय. इस फिल्म ने बॉक्स पर जमकर कमाई की. सिंबा ने तो 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. वही दीपिका पादुकोण शादी के बाद फिल्म छपाक में नजर आएंगी.

Masood Azhar Brother Detained: पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के 44 सदस्य गिरफ्तार, मसूद अजहर का भाई रौफ असगर हिरासत में

International Womens Day 2019: बॉलीवुड की इन दमदार अभिनेत्रियों ने बदले भारतीय सिनेमा के मायने, अकेले दम पर दीं कई सुपरहिट फिल्में

Tags