Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: कर्ज से बहुत परेशान हैं तो इस दिन पूरे परिवार के साथ खीर जरूर खाएं

फैमिली गुरु: कर्ज से बहुत परेशान हैं तो इस दिन पूरे परिवार के साथ खीर जरूर खाएं

आज कल ज्यादातर आदमी किसी न किसी कर्ज के तले दबा हुआ है. न चाहते हुए भी वो कर्ज लेने को मजबूर हो जाता है, लेकिन जब कर्ज लौटाने की बात आती है तो वो व्यक्ति को भारी पड़ता है और उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते खत्म हो जाती है.

Money Problem, India News, India News show, Jai Madaan
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 13:32:38 IST
नई दिल्ली: आज कल ज्यादातर आदमी किसी न किसी कर्ज के तले दबा हुआ है. न चाहते हुए भी वो कर्ज लेने को मजबूर हो जाता है, लेकिन जब कर्ज लौटाने की बात आती है तो वो व्यक्ति को भारी पड़ता है और उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते खत्म हो जाती है.
 
यदि कुंडली में गुरु ग्रह का कोई दोष हो तो विवाह और भाग्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरु ग्रह के दोषों की शांति के लिए गुरुवार को खास उपाय किए जा सकते हैं, जिससे ये दोष शांत हो जाते हैं.
 
इन ग्रह दोषों के दूर होने से आपके ऊपर जो कर्ज का भार चढ़ता जा रहा है वो जल्द ही दूर हो जाएगा. बस आपको उसके लिए आसान से उपाय करने होंगे.

Tags