Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिरोजाबाद : एक बार फिर पोस्टमार्टम के लिए रिक्शे पर उठा इंसानियत का जनाजा

फिरोजाबाद : एक बार फिर पोस्टमार्टम के लिए रिक्शे पर उठा इंसानियत का जनाजा

यूपी के फिरोजाबाद से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन से टकराकर जिस महिला की मौत हो गई थी, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भी एंबुलेंस की जगह रिक्शे पर ले जाया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि प्रशासन एंबुलेंस की व्यवस्था कर पाने में असफल रहा.

Firozabad, postmortem, dead body in rikshaw, Body of a woman, hit by a trai, Yogi Aadityanath, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 13:33:46 IST
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन से टकराकर जिस महिला की मौत हो गई थी, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भी एंबुलेंस की जगह रिक्शे पर ले जाया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि प्रशासन एंबुलेंस की व्यवस्था कर पाने में असफल रहा. 
 
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद में ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव के पोस्टमार्टम करने के लिए प्रशासन एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं कर पाया और उसके शव को रिक्शा पर लादकर ले जाया गया. 
हालांकि, ऐसा पहली बार देखऩे को नहीं मिला है. इससे पहले भी प्रशासन की लापरवाही के कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले बिहार के पुर्णिया जिले में से भी ऐसी घटना देखने को मिली थी, जिसमें मोटरसाइकिल पर शव को ले जाया गया था. 
 
 
इससे पहले ओड़िशा के कालाहांडी से सामने आया था, जहां एक सरकारी अस्पताल की ओर से कोई वाहन मुहैया न कराए जाने के कारण एक व्यक्ति को 10 किलोमीटर तक अपनी पत्नी का शव कंधे पर ढोने को मजबूर होना पड़ा था. इस घटना के बाद देश में एक अलग तरह का उबाल देखने को मिला था. 
 

Tags