Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • इस बार बेहद खास होगा सावन का महीना, होंगे पांच सोमवार

इस बार बेहद खास होगा सावन का महीना, होंगे पांच सोमवार

इस बार का सावन कुछ खास होगा. क्योंकि इस बार के सावन में पूरे 5 सोमवार पड़ेंगे, जिसे विशिष्ट संयोग माना जा रहा है

Sawan 2017, shravan 2017,sawan specia, 5 monday, special sawan, Religious, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 18:00:16 IST
नई दिल्ली: इस बार का सावन कुछ खास होगा. क्योंकि इस बार के सावन में पूरे 5 सोमवार पड़ेंगे, जिसे विशिष्ट संयोग माना जा रहा है. सर्वार्ध सिद्धि योग से 10 जुलाई को सावन का शुभारंभ सोमवार के साथ होगा, जबकि इसका समापन भी सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग और चंद्र ग्रहण के साथ होगा. बताया जा रहा है कि सावन में इस तरह का संयोग 50 साल बाद बना है.
 
सावन के आखिरी सोमवार 7 अगस्त को राखी के दिन चंद्रग्रहण पड़ेगा. 10 जुलाई को सर्वार्थ सिद्दि योग से शुरू होकर 7 अगस्त राखी तक चलेगा. सावन के सोमवार की बात करे तो पहला सोमवार 10 जुलाई को, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा 31 और पांचवां और अंतिम सोमवार 7 अगस्त को रहेगा. इस सावन तीसरे सोमवार 24 जुलाई को पुष्य नक्षत्र रहेगा. 
 
 
इसलिए अहम है 5 सोमवार
पंडितों और शास्त्रियों के अनुसार 5 अंक का अलग ही महत्व होता है. करीब हर अहम चीज के साथ 5 का अंक जुड़ा है. हमारे शरीर में भी 5 इंद्रीयां होती है, सावन के आखिरी सोमवार 7 अगस्त को राखी होगी. सुबह 11.7 बजे तक भद्रा रहेगी. रात्रि 10.52 से चंद्र ग्रहण दिखना शुरू होगा. जो कि रात 12.22 बजे तक रहेगा. रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 7 मिनट से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. 
 

Tags