Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST लागू होने के बाद ग्राहकों की चांदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घटाए कई प्रोडक्ट्स के दाम

GST लागू होने के बाद ग्राहकों की चांदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घटाए कई प्रोडक्ट्स के दाम

एक जुलाई से हम सभी जानते हैं कि देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, इसके बाद एक-एक कर कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट देने लगी हैं चाहे वो हैंडसेट निर्माता हो या कार निर्माता कंपनी, हाल ही में FMCG क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी अपने कुछ प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती कर दी है.

Hindustan Unilever Ltd, Goods and Services Tax,GST, Bathing Soap, Detergent, Price Cut, GST, Dove, Rin Bar, Surf Excel, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 05:30:14 IST
नई दिल्ली : एक जुलाई से हम सभी जानते हैं कि देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, इसके बाद एक-एक कर कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट देने लगी हैं चाहे वो हैंडसेट निर्माता हो या कार निर्माता कंपनी, हाल ही में FMCG क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी अपने कुछ प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती कर दी है.
 
जीएसटी में मिले लाभ का फायदा ग्राहकों का फायदा देने के लिए कंपनी ने ये निर्णय लिया है. कंपनी ने डिटर्जेंट साबुन रिन बार(250 ग्राम) का दाम 18 रुपए से घटाकर 15 रुपए कर दिया है. सर्फ एक्सेल बार का दाम 10 रुपए ही रखा गया है लेकिन इसका वजन पहले के मुकाबले बढ़ा दिया गया है. 
 
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने पहले कहा था कि जीएसटी दर का फायदा मिलने के बाद इसका फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर व्हील, रिन, सर्फ एक्सल, कम्फर्ट, सनलाइट, विम, डोमेक्स तथा होमकेयर खंड में लक्स, लिरिल, हमाम, सनसिल्क, रेक्सोना, लाइफबॉय, डव और पीयर्स जैसे प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
 

 

Tags