Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे कंगना रनौत की इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री !

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे कंगना रनौत की इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री !

टीवी की मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने को एकदम तैयार हैं.

Ankita Lokhande, Kangana Ranaut, Pavitra Rishta, Sushant Sing Rajput, Sanjay Dutt, bahubali, KV Vijyendra prasad, manikarnika: the queen of jhansi, Entertainment News, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 12:01:16 IST
मुंबई : टीवी की मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने को एकदम तैयार हैं. 
 
खबरों की मानें तो वो जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ अंकिता को लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि, इससे पहले भी अंकिता के फिल्मों डेब्यू को लेकर कई बार खबरें सामने आईं, मगर हर बार वो महज एक अफवाह ही साबित हुआ. मगर इस बार बताया जा रहा है कि अंकिता ने खुद इस बात को स्वीकार लिय है कि वो कंगना की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. 
 
 
बताया जा रहा है कि अंकिता रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. मुंबई मिरर को दिये इंटरव्यू में अंकिता ने खुद इस बात को स्वीकार किया है और कहा है कि उन्होंने इससे पहले झलकारी बाई का नाम कभी सुना नहीं था. मगर बाद में उन्हें भी पता चला कि झलकारी बाई महान हीरोज में से एक थीं. 
 
 
 

No words .. #jhalkaribai #manikarnika#thankful#3rdjuly2017

A post shared by Aankita S Lokhaande (@lokhandeankita) on

 
अंकिता ने कहा कि ‘मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे दुनिया को उनकी कहानी सुनाने का मौका मिल रहा है. वो रानी लक्ष्मीबाई के साथ साथ लड़ी थीं. यह बात सही है कि हम में से बहुत से लोगों को झलकारी बाई के बारे में कुछ पता नहीं होगा. वो रानी लक्ष्मीबाई की सेना का अहम हिस्सा थीं. वो रानी की प्रमुख सहालकार थीं.
 
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अंकिता तलवार चलाते और घोड़ा दौड़ातें भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी और इस स्क्रिप्ट को बाहुबली के स्क्र्पिटराइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. हालांकि, खबरें ये भी आ रही हैं कि अंकिता ने संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म मलंग में नजर आने वाली हैं. 
 

Tags