Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बीफ के बारे में राष्ट्रीय नीति स्पष्ट करे प्रधानमंत्री मोदी – शिवसेना

बीफ के बारे में राष्ट्रीय नीति स्पष्ट करे प्रधानमंत्री मोदी – शिवसेना

बीजेपी पर हमेशा अगल-थलग रहने वाली शिवसेना ने अब गौरक्षा मामले पर पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. इस बार शिवसेना ने प्रधाऩमंत्री नरेन्द्र मोदी से बीफ के बारे में राष्ट्रीय नीति स्पष्ट करने की मांग की है.

Shivsena, PM narendra modi, beef, modi on beef, PM Modi, Hindi News, Cow vigilatism, Mob lynching, Cow protectionism, India news, National News
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2017 05:31:08 IST

मुबंई: बीजेपी पर हमेशा अगल-थलग रहने वाली शिवसेना ने अब गौरक्षा मामले पर पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. इस बार शिवसेना ने प्रधाऩमंत्री नरेन्द्र मोदी से बीफ के बारे में राष्ट्रीय नीति स्पष्ट करने की मांग की है.

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान धनुष से छूटने वाले बाण की तरह है. गोरक्षा मामले में इन दिनों देशभर में उन्माद और हिंसाचार फैला हुआ है. गोमांस रखने के आशंका में मुसलमानों की हत्याए हो रही है. लोगो को कुचल कर मारा जा रहा है.

मोदी जहां भी जाते हैं वहां उनके स्वागत में कालीन बिछाए जाते हैं: शिवसेना

ऐसे समय अमित शाह ने कहा की एन डी ए सरकार के तीन साल के कार्यकाल की तुलना में भीड़ द्वारा की जाने वाली हत्या का मामला पिछली सरकार में अधिक घटित हुआ है. लेख में लिखा है कि अमित शाह ने यह भारी भरकम बायन भजपा शासित राज्य गोवा में दिया है और गोवा में गोमांस पर बन्दी नही है. वहा गोमाता का निश्चित कौन सा दर्जा है  यह कोई भी नही कह सकता है.

कश्मीर के हालात को लेकर शिवसेना ने साधा अमित शाह पर निशाना

लेख में आगे लिखा है कि पहले के शाशन में भीड़ द्वारा हत्याए हुई इसीलिए आज के शासन के घटित ऐसे अपराधो की गम्भीरता कम नही हो जाती है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष के भवनाओं को समझना होगा और आज मोदी सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वालो को शाह ने सिर्फ आईना दिखाया है.

लेख में आगे पीएम मोदी का जिक्र करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिनों पहले बोगस गोरक्षकों का कान उमेथा है. गोभक्ति के नाम पर इंसान की हत्या करना हमे मंजूर नही है इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसी चुनौती देकर इन स्वयंघोषित गोरक्षकों के कमर में मोदी ने लात मारी है. मोदी का हंटर ही उन्माद करने वाले गोरक्षको पर बरसा है. अर्थात देश में गाय या गोवंश की रक्षा की जाए या नहीं ? किसानो पर बोझ बनी ठाठ गोवंशों का क्या किया जाए ? इस बारे में प्रधानमंत्री का फिलहाल मार्गदर्शन नहीं हो सका है.

Tags