Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के पास है बहुत सारे काम और प्रोजेक्ट, टल सकती है हेरा फेरी 3 की शूटिंग

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के पास है बहुत सारे काम और प्रोजेक्ट, टल सकती है हेरा फेरी 3 की शूटिंग

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के पास इस साल कई सारी फिल्में और काम है. इसके चलते अक्षय ने फिल्म हेरा फेरी-3 में काम करने के लिए हामी नहीं भरी है. इस फिल्म के डायरेक्टर को इस फिल्म की शूटिंग को टालना पड़ सकता है. इस साल 2019 में अक्षय कुमार के पास फिल्म केसरी, गुड न्यूज, मिशन मंगल और हाउसफुल-4 जैसी फिल्में हैं.

Akshay Kumar Film Mission Mangal Release Date
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2019 14:53:57 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस साल कई फिल्म कर रहे हैं. इसी के चलते अभी तक अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी 3 में काम करने की हामी नहीं भरी है. इस फिल्म के डायरेक्टर निरज वोहरा और अहमद खान को इस फिल्म की शूटिंग की डेट को आगे बढ़ाना पढ़ सकता है. इस साल अक्षय कुमार के पास फिल्म केसरी, गुड न्यूज, हाउसफुल -3 जैसी फिल्में हैं. इसी के चलते इस बार फिल्म हेरा फेरी पार्ट 3 में अक्षय दिखाई नहीं दे सकते हैं.

फिल्म हेरा फेरी के दोनों पार्ट में अक्षय कुमार ने जबरदस्त अभिनय किया है. दोनों सीरीज में अक्षय कुमार इस फिल्म में अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाया है. अगर अक्षय इस फिल्म की अगली सीरीज में काम नहीं करते है तो इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का जरुर कम लग सकता है. जिसके चलते दर्शक शायद इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों तक भी ना पुहंचे हालांकि इस सीरिज में एक्टर परेश रावल और सुनील शेट्टी होंगे की नहीं इस बात पर भी कोई कंफर्म न्यूज नहीं आई है.

https://www.instagram.com/p/BtFtfXVHR-n/

https://www.instagram.com/p/Buk70onnQtP/

https://www.instagram.com/p/BuqlK0QnYAW/

https://www.instagram.com/p/BuoYacHnB4b/

अक्षय कुमार फिलहाल इस समय अपनी अगली फिल्म केसरी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में इनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी 21 सिखों की है. इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. 21 मार्च 2019 को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

DDA Housing Scheme 2019: डीडीए फ्लैट्स पाने के लिए 25 मार्च से dda.org. in पर करें आवेदन, वसंत कुंज और नरेला के 18000 फ्लैट्स शामिल

Delhi University DU Date Sheet 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्स 2019 डेट शीट रिलीज @du.ac.in

Tags