Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushant Singh Rajput Dil Bechara Release Date: सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट 29 नवंबर, अजय देवगन की तानाजी से टकराएगी फिल्म

Sushant Singh Rajput Dil Bechara Release Date: सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट 29 नवंबर, अजय देवगन की तानाजी से टकराएगी फिल्म

Sushant Singh Rajput Dil Bechara Release Date: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. सुशांत और संजना सांघी दिल बेचारा 29 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. तानाजी भी नंबवर 2019 को ही रिलीज होगी.

Sushant Singh Rajput Dil Bechara Release Date
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2019 19:05:16 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. केदारनाथ फिल्म में हाल में ही नजर आए सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. दिल बेचारा 29 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. 22 नवंबर 2019 को ही अजय देवगन की फिल्म तानाजी रिलीज होगी. बता दें सुशांत सिंह राजपूत की एक के बाद एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. अभी केदारनाथ और सोनचिड़िया रिलीज हुई और अब उनकी तीसरी फिल्म की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अभिनेता अपने काम को लेकर काफी बेकरार रहते हैं.

सारा अली खान के बाद सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी भी लीड रोल के हिसाब से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह अभी महज 22 साल की हैं. और उनकी जोड़ी सुशांत सिंह के साथ देखने को मिलेगी. बता दें इससे पहले संजना सांघी रॉकस्टार और हिंदी मीडियम में साइड रोल में नजर आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि दिल बेचारा फिल्म का नाम पहले किजी और मैनी था. . ये फिल्म मशहूर उपन्यास ‘फॉल्ट इन आर स्टार्स’ पर आधारित है.

संजना सांघी ने रॉकस्टार में नरगिस फाखरी की छोटी बहन का रोल अदा किया था जहां उनका रोल बेहद छोटा था. सुशांत सिंह राजपूत के साथ अब वह सिल्वर स्क्रीन पर लीड रोल निभाने जा रही हैं जिसके लिए वह काफी उत्सुक हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे. दिल बेचारा फिल्म को मुकेश छाबरा डायरेक्ट कर रहे हैं और फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रड्यूस कर रहा है.

Sonchiriya Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की सोनचिड़िया

https://www.youtube.com/watch?v=o-Q4z8iRs4k

Tags