Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badla Movie Social Media and Celebrity Reaction: अमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की बदला को बॉलीवुड सितारों और फैन्स से मिला शानदार रिव्यू

Badla Movie Social Media and Celebrity Reaction: अमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की बदला को बॉलीवुड सितारों और फैन्स से मिला शानदार रिव्यू

Badla Movie Social Media and Celebrity Reaction: पिंक के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार फिर बदला में नजर आई है. शाहरुख खान ने प्रोडक्शन में बनी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की बदला आज 8 मार्च को रिलीज हो गई है. बिग बिग की फिल्म बदला को बॉलीवुड सितारों और आम जनता से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.

amitabh bachchan taapsee pannu film badala gets fabulous reaction by fans and bollywood stars
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2019 10:40:52 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला आज 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म पहले दिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. दर्शक फिल्म बदला का कहानी को काफी दमदार बता रहे हैं. वहीं फिल्म को बॉलीवुड सितारों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. इसके अलावा फिल्म समीक्षकों ने भी शाहरुख खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बदला शानदार रिव्यू दिए हैं.

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी फिल्म पिंक के बाद एक बार फिर से बदला में नजर आई है. फिल्म पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. पिंक में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी हिट साबित हुई थी. अब दोनों एक बार फिर से शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले साथ आए हैं. अमिताभ और तापसी की फिल्म बदला एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है.

बदला के ट्रेलर को समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले थे. अमिताभ और तापसी की बदला की सारी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने की है. सेलेब्स ने सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला को मास्टर स्टोरी बताया है.

https://twitter.com/harsha_actor/status/1103745130501042177

Badla Box Office Collection Day 1: अमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की बदला पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Amitabh Bachchan sells Rolls Royce Phantom: अमिताभ बच्चन ने बेची 3.5 करोड़ की अपनी लग्जरी कार, 12 साल पहले प्रोड्यूसर ने दिया था ये कीमती तोहफा

Tags