Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer: अभिमन्यु दसानी – राधिका मदान की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer: अभिमन्यु दसानी – राधिका मदान की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer: अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी और एक्ट्रेस राधिका मदान की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. मर्द को दर्द नहीं होता का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता 21 मार्च 2019 को रिलीज हो रही है.

Abhimanyu Dassani, Radhika Madan starrer Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer Released
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2019 13:27:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी और एक्ट्रेस राधिका मदान की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का ट्रेलर में अभिमन्यु दसानी जहां बेहद अलग और एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं राधिका मदान का दबंग अवतार भी फैन्स के दिलों को छू सकता है. मर्द को दर्द नहीं होता में महेश मांजरेकर, जिमित त्रिवेदी और गुलशन देवैया भी लीड रोल में मौजूद हैं.

फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के ट्रेलर को तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. मर्द को दर्द नहीं होता का ट्रेलर एंटरटेनमेंट से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर में अभिमन्यु दसानी शानदार अभिनय करते दिख रहे हैं. वहीं राधिका मदान का एक्शन सीक्वेल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में महेश मांजेरकर अभिमन्यु के पिता का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर की रिलीज से पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था.

इसके अलावा ट्रेलर से पहले एक टीजर प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस वीडियो में राधिका मदार नेपोटिज्म पर तंज कसती हुई नजर आ रही थीं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर अभिमन्यु दसानी – राधिका मदान की मर्द को कभी दर्द नहीं होता और अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.

Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer Poster: ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अभिमन्यु दसानी -राधिका मदान की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का दमदार पोस्टर

Setters Movie Poster: आफताब शिवदासानी – श्रेयस तलपड़े की सेटर्स का पहला पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Tags